'एक गलती और सबकुछ हैक' WhatsApp पर भूलकर भी न उठायें इस नंबर से आ रही कॉल, एक मिनिट में हैक हो सकता है पूरा मोबाइल...
टेक न्यूज़ डेस्क :: दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक बार फिर उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन घोटालों और धोखाधड़ी के बारे में सचेत किया है। हाल ही में जारी एक एडवाइजरी में व्हाट्सएप यूजर्स को किसी खास नंबर से कॉल आने पर अलर्ट रहने को कहा गया है। DoT ने कहा कि लोगों को अनजान नंबरों से कॉल आ रहे हैं जिनमें लोग फंसकर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं।
इस नंबर से कॉल आने पर अलर्ट करें
ये कॉलर्स मोबाइल यूजर्स को यह कहकर धमकाते हैं कि उनके नंबर का इस्तेमाल कुछ गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। कॉल पर घोटालेबाज खुद को सीबीआई अधिकारी होने का दावा करते हैं और कहते हैं कि उनके नाम पर कुछ अवैध पैकेज प्राप्त हुआ है। ऐसा करने के पीछे उनका मकसद पैसे ऐंठना है. DoT ने कहा कि यूजर्स को +92-xxxxxxxxxx जैसे विदेशी नंबरों से कॉल आ रही हैं।
भूलकर भी न करें ये गलती
दूरसंचार मंत्रालय ने मोबाइल उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी है कि साइबर अपराधी साइबर अपराध/वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए ऐसी कॉल के माध्यम से धमकी देने/व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं। आगे कहा गया है कि DoT अपनी ओर से किसी को भी ऐसी कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। DoT ने कहा कि यूजर्स को भूलकर भी ऐसे कॉलर्स के साथ निजी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए।
स्पैम कॉल की रिपोर्ट कैसे करें?
अगर आपको भी ऐसे स्पैम कॉल आते हैं तो आप संचारसाथी पोर्टल sancharsthi.gov.in के आई-रिपोर्ट सस्पेक्टेड फ्रॉड कम्युनिकेशंस पर इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके अलावा आप साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं।