Headlines
Loading...
लोकसभा चुनाव 2024 जन संवाद में साड़ी बांटने के मामले का वीडियो वायरल, मुकदमा हुआ दर्ज, जाने किस पार्टी का है वीडियो...

लोकसभा चुनाव 2024 जन संवाद में साड़ी बांटने के मामले का वीडियो वायरल, मुकदमा हुआ दर्ज, जाने किस पार्टी का है वीडियो...

लोकसभा चुनाव में बीजेपी-सपा सहित सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में वोटर्स को लुभाने के लिए लगातार दौरा कर जनसभाएं कर रहे हैं। चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। 

इस चुनावी चहल-पहल के बीच शहर कोतवाली अंतर्गत हैबतपुर गांव में एक प्रत्याशी के जनसंवाद में महिलाओं को साड़ी बांटने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आ गया है। पुलिस ने मकान मालिक समेत कई पर मुकदमा दर्ज किया है।

चौकी इंचार्ज गिरजेश सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शहर के सटे गांवों में तीन दिन पूर्व नीरज शेखर के समर्थन में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान हैबतपुर गांव में आयोजित एक सभा के दौरान कार्यक्रमों में आई महिलाओं को साड़ी वितरण करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत सीओ सिटी गौरव कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है।