Headlines
Loading...
वाराणसी में मॉर्निंग वॉक और चाय की टपरी पर हो रहा दिग्गजों का जमावड़ा, चाय की चुस्कियो के साथ चुनावी चर्चाओं का हो रहा विश्लेषण...

वाराणसी में मॉर्निंग वॉक और चाय की टपरी पर हो रहा दिग्गजों का जमावड़ा, चाय की चुस्कियो के साथ चुनावी चर्चाओं का हो रहा विश्लेषण...

वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी- उत्तर प्रदेश के सबसे हॉट सीट वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में प्रचार - प्रसार के लिए बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने डेरा डाल दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल, डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक, एमपी के सीएम मोहन यादव, मनोज तिवारी सहित कई बड़े नेता लगातार वाराणसी में जनसभा कर पीएम मोदी को रिकॉर्ड वोट से जीतने के लिए मतदाताओं से अपील कर रहे हैं।

1 जून को वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान होना है और 29 मई की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में बीजेपी के दिग्गज नेता सुबह मॉरनिग वॉक और चाय की अड़ी पर राजनैतिक चर्चा के साथ चुनाव प्रचार करने में जुट गए है। सोमवार को कुछ ऐसा ही केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने किया।

महिलाओं के साथ केंद्रीय मंत्री ने योगकर किया चुनावी चर्चा

वाराणसी पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर नगर निगम के शहीद उद्यान पार्क पहुंचे। पार्क में केंद्रीय मंत्री को अपने बीच पाकर लोगों ने खूब सेल्फी लिया। वही एक स्थान पर महिलाओं के एक गुट को योग करता देख केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने भी योग करने की इच्छा जाहिर करते हुए महिलाओं से अनुमति मांगी। पियूष गोयल महिलाओं से अनुमति मिलने पर उनके साथ बैठ योग और शांति पाठ किया। 

साथ ही साथ महिलाओं से पीएम मोदी को वाराणसी से रिकॉर्ड वोट से जीतने की अपील किया। वही मॉर्निंग वॉक के पश्चात पियूष गोयल चाय की अड़ी पर जा पहुंचे। सिगरा स्टेडियम के पास चाय की अड़ी पर बैठ चुनावी चर्चा कर रहे लोगो से पियूष गोयल ने भी बनारस के माहौल को लेकर चर्चा किया।

विपक्ष ने टेका घुटने, भ्रष्टाचारियों ने मिलकर बनाया इंडी गठबंधन : पियूष गोयल

वही मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने विपक्ष पर जमकर कटाक्ष किया। पियूष गोयल ने विपक्ष के इंडिया गठबंधन को भ्रष्टाचारियों का गठबंधन बताते हुए कहा कि कुछ भ्रष्टचारी मिल जुलकर एक छोटा गठबंधन बनया है, जो अपने परिवार को बचाने के अलावा देशहित की कोई बात नही करते है। 

जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगो के दिल में बैठे है और लोग उन्हें आशीर्वाद दे रहे है। इससे इंडी गठबंधन को तकलीफ हो रही है। वही प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के वाराणसी में रोड सो पर तंज करते हुए कहा कि वाराणसी में एक रोड शो तय हुआ था, लेकिन उस रोड शो को आधे रास्ते में विपक्ष को क्यों बंद करना पड़ा। रोड शो को आधा अधूरा छोड़कर उन्होंने जनता को एक संदेश दे दिया, कि उन्होंने घुटने टेक दिए है।