राहुल गांधी ने रायबरेली पहुंचकर बनवाई अपनी दाढ़ी और नाई को दिए इतने रू. तो आश्चर्य से देखती रह गई भीड़, देखें तस्वीरों में...
लालगंज (रायबरेली),। Rahul Gandhi in Rai Bareilly : राहुल गांधी नामांकन के बाद आज रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ प्रचार किया। राहुल गांधी ने प्रचार के बाद एक नाई की दुकान पहुंचकर दाढ़ी बनवाई। जब राहुल दाढ़ी बनवा रहे थे तो वहां उनके समर्थकों की भीड़ लग गई।
मिथुन की हेयर कटिंग की दुकान पर पहुंचे राहुल
राहुल गांधी का काफिला लालगंज से जाते समय अचानक बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित मिथुन की बाल कटिंग की दुकान पर रुक गया। जहां राहुल गांधी ने अपनी दाढ़ी ठीक कराई। हालांकि इस दौरान उन्हें एसपीजी के जवान घेरे रहे।
इसी बीच वहां कुछ युवा पहुंच गए और उन्होंने राहुल को भावी प्रधानमंत्री कहकर संबोधित किया तो उन्होंने सपा की टोपी लगाए गौरव यादव नामक युवक को अपनी जेब से टॉफी निकाल कर दी।