वाराणसी, नमो घाट भदउ चुंगी डॉट पुल के पास फसी हुई बस से लगा भीषण जाम, में फंसे लोग देर रात तक अपने-अपने घर पहुंचे...
वाराणसी, ब्यूरो। भदऊं चुंगी रेल डॉट पुल के नीचे गुरुवार देर शाम करीब 7.30 बजे टूरिस्ट बस फंस गई। बस का ऊपरी हिस्सा पुल से टकरा गया। इस दौरान पुल के दोनों तरफ भीषण जाम लग गया। इसकी वजह से राजघाट से कज्जाकपुरा तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
राजघाट पुल मार्ग की ओर से डबल डेकर बस भदऊं चुंगी पहुंची। बस भैंसासुर घाट मोड़ की ओर जाने के लिए भदऊं चुंगी डॉट पुल के नीचे से निकल रही थी। इस बीच बस का ऊपरी हिस्सा पुल के गर्डर से टकरा गया। चालक ने पहले आगे-पीछे कर जैसे-तैसे निकालने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा।
पब्लिक की सूचना पर(सुभम गुप्ता द्वारा)भैंसासुर घाट मोड़ स्थित बूथ से पुलिस पहुंची। किसी तरह वाहनों को हटवाने के बाद बस को निकला गया। आदमपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने मीडिया को बताया कि बड़ी बसों को आने से रोकने के लिए कार्यवाही की जा रही है।