Headlines
Loading...
पीएम मोदी देवरिया जनसभा में बोले- वोट बैंक को खुश करने लिए इंडी गठबंधन संव‍िधान चाहते है बदलना, जो पूर्वांचल की जनता को नही मंजूर..

पीएम मोदी देवरिया जनसभा में बोले- वोट बैंक को खुश करने लिए इंडी गठबंधन संव‍िधान चाहते है बदलना, जो पूर्वांचल की जनता को नही मंजूर..

ब्यूरो, गोरखपुर। पीएम मोदी ने देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस वाले अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए बाबासाहेब के संविधान को बदलना चाहते हैं। पूर्वांचल की जनता इस साजिश को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

बता दें कि पीएम मोदी ने देवरिया लोकसभा प्रत्‍याशी शशांक मणि त्रिपाठी और बांसगांव लोकसभा प्रत्‍याशी कमलेश पासवान के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपका उत्साह एक बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी की सरकार और फिर एक बार 400 पार। 4 जून भारत का भविष्य तय करनी जा रही है...4 जून को देश एक नई उड़ान के लिए पंख फैलाएगा। मोदी ने कहा कि छठे चरण के मतदान ने इंडी गठबंधन के छक्के छुड़ा दिए हैं, अब सातवें चरण में इंडी वालों पर पूर्वांचल का प्रहार होगा और पूर्वांचल का प्रहार जिस पर हुआ, वो मैदान से बाहर जाकर गिरता है।