Headlines
Loading...
खेत में मिली खून से लथपथ ऑटो चालक का शव, दो महीने पहले किया था प्रेम विवाह, हत्या की आशंका...

खेत में मिली खून से लथपथ ऑटो चालक का शव, दो महीने पहले किया था प्रेम विवाह, हत्या की आशंका...

चंदौली जिले के कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास खेत में वाराणसी के रामनगर निवासी ऑटो चालक का खून से लथपथ शव पाया गया। मृतक के सिर पर चोट के निशान थे। इससे हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह है पूरा मामला

वाराणसी के रामनगर निवासी आदर्श (22) ऑटो चलाता था। शनिवार की रात वह सवारी लेकर चकिया आया था, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा। सुबह चकिया कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव स्थित एक खेत में खून से लथपथ उसकी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ देर बाद चकिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों को उसकी जानकारी दी गई।

परिजनों ने बताया कि आदर्श शनिवार की रात सवारी लेकर चकिया आया था। कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चल पाएगी।

600 में ऑटो रिजर्व कर अदलहाट गया था आदर्श

रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा वार्ड में किराये पर रहने वाले ऑटो चालक आदर्श मिश्रा की चकिया में मौत बाद से कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि आदर्श की हत्या की गई है। कहा कि अदलहाट सवारी लेकर गए भाई का शव चकिया में मिलना समझ से परे है। बड़े भाई अभिषेक ने बताया कि शनिवार को वह किला के पास दो सवारियों को लेकर मिर्जापुर के अदलहाट रवाना हुआ था। 600 में ऑटो रिर्जव किया था।

रात लगभग 9.37 पर आदर्श ने कॉल किया और पूछा कि ऑनलाइन पैसे आए हैं। इसके बाद दोबारा कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो आशंका हुई। मूलरूप से बिहार के समस्तीपुर निवासी गिरीश मिश्रा संजय चौरसिया के मकान में किराये पर रहते हैं। दो बेटों में अभिषेक बड़ा और आदर्श छोटा था। बेटे की मौत से मां बेबी मिश्रा का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, पत्नी सोना भी बेसुध रही।

दो माह पूर्व किया था प्रेम विवाह

परिजनों ने बताया कि अभी दो माह पूर्व ही किला के पास स्थित गोलाघाट निवासी सोना से आदर्श ने प्रेम विवाह किया था। आदर्श का भाई अभिषेक भाजपा का शक्ति केंद्र संयोजक है।