Headlines
Loading...
वाराणसी में संस्कृत विश्वविद्यालय सभा स्थल पर नारी शक्ति वंदन को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी, दर्शन करने संकट मोचन मंदिर जाएंगे...

वाराणसी में संस्कृत विश्वविद्यालय सभा स्थल पर नारी शक्ति वंदन को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी, दर्शन करने संकट मोचन मंदिर जाएंगे...

वाराणसी, ब्यूरो। संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे पीएम मोदी पीएम मोदी संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करने के बाद संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। इसे लेकर प्रशासन व पुलिस स्तर से सतर्कता बरती जा रही है।पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम योगी, महेंद्र नाथ पांडेय, बीपी सरोज के साथ अन्य लोग मौजूद हैं।
 
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ई-कार्ट पर बैठकर दीर्घा में पीएम मोदी संस्कृत विश्वविद्यालय में पहुंचे तो महिलाओं ने मोदी-मोदी के जयकारे के साथ पुष्पवर्षा किया। इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पुष्पवर्षा कर महिलाओं ने किया पीएम का स्वागत

काशी की नारी... नमो नमो... जय श्री राम के उद्घोष के साथ भगवा परिधान, टोपी और दुपट्टे में सजी महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। जैसे ही पीएम मोदी ई-कार्ट पर बैठकर दीर्घा में पहुंचे महिलाओं ने उन पर फूलों की बारिश भी की।

कार्यक्रम स्थल पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंच गए हैं। यहां पहले से मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ व अन्य भाजपा के दिग्गजों ने पीएम का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री सभी महिला मतदाताओं को संदेश देंगे। प्रधानमंत्री अलग-अलग क्षेत्र में विशेष कार्य कर रहीं महिलाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद भी करेंगे।
महिला सम्मेलन के हैं सियासी मायने

वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी 1909 बूथों से महिलाओं की भागीदारी पार्टी की ओर से सुनिश्चित की गई है। महिला सम्मेलन का यह कार्यक्रम यूं ही नहीं है, इसके सियासी मायने भी हैं। भाजपा महिला मतदाताओं पर शुरू से ही विशेष ध्यान केंद्रित करती रही है। 

पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटें गाजीपुर, घोसी, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, बलिया, मिर्जापुर, आजमगढ़, लालगंज, चंदौली, राबर्ट्सगंज और सलेमपुर। यहां अगले दस दिनों में मतदान होने हैं। इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 56 लाख 345 है।

संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करने के बाद संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन करने जाएंगे। इसे लेकर प्रशासन व पुलिस स्तर से सतर्कता बरती जा रही है।

महिलाएं ही संभाल रहीं सम्मेलन की जिम्मेदारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में 25 हजार महिलाएं शामिल हुई हैं। यह पहली बार है जब किसी राजनीतिक दल की ओर से इतनी बड़ी तादाद में महिलाओं का सम्मेलन हो रहा है। कार्यक्रम की खास बात ये है कि इसमें संचालन, मंच, व्यवस्था समेत सभी जिम्मेदारियां महिलाएं ही संभाल रही हैं।
एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के लिए रवाना हुए। पीएम मोदी को पुलिस लाइन हेलीपैड पर सीधे उतरना था। लेकिन वे बाबतपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए शहर में रूट अलर्ट किया गया।

मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंच गए हैं। महिलाएं मोदी-मोदी के जयकारे लगा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम स्थल सीएम योगी के साथ टोटो पर सवार हो कर सभा स्थल पहुचें।

गुलाब की पंखुड़ियों से करेंगी पीएम का स्वागत
संस्कृत विश्वविद्यालय में पहुंची महिलाएं हाथ में फूलों की टोकरी लिए पीएम मोदी की राह देख रही हैं। पुष्पवर्षा कर महिलाएं पीएम मोदी का स्वागत करेंगी।
 

पीएम के आगमन को लेकर महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह

डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में महिलाओं का जमघट लगा है। पीएम मोदी के आगमन से पहले महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने हाथ में भाजपा का झंडा और भगवा रंग की टोपी और दुपट्टा लगाए मोदी-मोदी का उद्घोष कर रही हैं।