बरेली में खौफनाक वारदात, युवक के हाथ पैर गमछे से बांधे- शव को फेंका खाली प्लॉट में- एसपी ने कही यह बात...
बरेली : युवक की हत्या कर उसके हाथ व पैर गमछे से बांध दिए गए। फिर शव खाली प्लाट में फेंक दिया गया। आज गुरुवार को कैंट के कांधरपुर में युवक का शव मिला, तब अफरा तफरी मच गई।
एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव कैंट पुलिस संग पहुंचे।शव की पहचान कैंट क्षेत्र के झील गोटिया निवासी हरिओम के रूप में हुई।
घटनास्थल पर खून या अन्य कोई निशान नहीं थे जिससे प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि किसी अन्य स्थान पर हरिओम की हत्या के बाद उसका शव ठिकाने लगाया गया। हरिओम के पीठ पर घाव के निशान थे। मुंह से खून निकला हुआ था।
इंस्पेक्टर कैंट जेएन पांडेय के अनुसार, शव ठिकाने लगाने के बाद आरोपित खेतों के रास्ते भागे हैं। निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।