Headlines
Loading...
पीएम मोदी ने उड़ीसा जगन्नाथपुरी में दर्शन कर आज सुबह किया भव्य रोड शो, साथ में प्रत्याशी सांसद संबित पात्रा भी मौजूद...

पीएम मोदी ने उड़ीसा जगन्नाथपुरी में दर्शन कर आज सुबह किया भव्य रोड शो, साथ में प्रत्याशी सांसद संबित पात्रा भी मौजूद...

ओडिशा राज्य ब्यूरो। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बीच सोमवार सुबह पीएम मोदी का ओडिशा में रोड शो हुआ। पीएम मोदी आज भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए पुरी पहुंचे हैं। उनके रोड शो के लिए सुबह-सुबह सड़कों पर भारी भीड़ जमा हो गई। जब पीएम मोदी खुली गाड़ी में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सड़क पर जा रहे थे तो सड़क के दोनों ओर समर्थकों की भीड़ लगी हुई थी। पीएम मोदी के साथ पुरी से उम्मीदवार संविद पात्रा भी गाड़ी पर नजर आए।

पीएम मोदी आज पुरी में दो जनसभाएं करेंगे

पीएम मोदी आज राज्य में दो रैलियां करेंगे। वह अनुगल और कटक में सार्वजनिक बैठकें करेंगे। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल जाएंगे जहां वह झारग्राम में एक सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पुरी में 25 मई को मतदान

पुरी में 25 मई को छठे चरण में मतदान होना है। ओडिशा की 21 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। यहां पहले चरण में 13 मई, दूसरे चरण में 20 मई, तीसरे चरण में 25 मई और चौथे चरण में 1 जून को वोटिंग होगी।