आजमगढ़ में पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर और सी एए को लेकर विपक्ष को लताड़ा, आजमगढ़ की जनता को देश के विकास में वोट करने को कहा..
आजमगढ़ की जनसभा में आज विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी कांग्रेस वाले बिहार में राजद वाले उत्तर प्रदेश में सपा वाले उनके परिवार के जो मुखिया हैं वह अपने आप को यदुवंशी कहते हैं। अरे तुम कैसे यदुवंशी हो यार जिसके साथ बैठे हो वह तो भगवान श्री कृष्ण को गाली दे रहा है।
आजमगढ़ को देश के विकास का इंजन बनाने के लिए आपका वोट महत्वपूर्ण: पीएम मोदी
आजमगढ़ में तेजी से आधुनिक सेवाएं बनाई जा रही है। मुबारकपुर का साड़ी उद्योग हो या फिर निजामाबाद की मिट्टी के बर्तन या फिर यहां का ऐसे हर उत्पाद को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इसलिए मैं वोकल फॉर लोकल के मंत्र को आगे बढ़ा रहा हूं। भाई और बहनों... आजमगढ़ को पूर्वांचल को देश के विकास का इंजन बनाने के लिए आपका वोट बहुत महत्वपूर्ण है। मैं अभी द्वारका जी के दर्शन करने गया समुद्र के अंदर जाकर के देखा। वहां अपने श्रद्धा अर्पित करने गया था।
PM Modi In Azamgarh: घर- घर जाकर बोलना मोदी जी ने सबको राम-राम कहा है: मोदी
पीएम मोदी ने जनता से कहा कि मेरा एक काम करेंगे। जरा आप लोग बताएं तो मैं बोलूं। मेरा एक काम करेंगे। एक काम करना ज्यादा से ज्यादा परिवारों में जाना ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिलना और कहना कि अपने मोदी जी आए थे और मोदी जी ने परिवार के सबको राम-राम कहा है। मेरा राम-राम पहुंचा देंगे? हर एक को मेरा राम-राम पहुंचा देंगे न?
लालगंज से नीलम सोनकर को भारी बहुमत देकर संसद भेजना है: पीएम
आजमगढ़ वालन के पास अब भोजपुरी का साधन है। तपस्या आप लोगों के सामने है। परिवारवादी आपकी पूर्ति कीमत नहीं समझ सकते ना और दूसरा बाकी हम तो बगल में बनारस में हैं। मेरा एक और काम करेंगे। एक मतदान ज्यादा होना चाहिए। सुबह 10:00 बजे से पहले मतदान होना चाहिए। पुराने मत के सारे रिकॉर्ड टूटने चाहिए।
जीरो हो जाएगा बिजली बिल: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा नई योजना से बिजली बिल पर जीरो हो जाएगा, लेकिन बिजली इस्तेमाल करने वाला हीरो बन जाएगा। यह योजना ऑलरेडी चालू कर दिया है। मैंने ऐसा नहीं करूंगा कि चार जून के बाद योजना लांच करूंगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आप ऑनलाइन जाकर के अभी से रजिस्ट्री करवा सकते हो। ऑनलाइन चालू है। योजना क्या है मोदी आपको 75000 देगा आपकी जरूरत के हिसाब से 75000 तक मोदी देगा। उसमें से आप घर पर सोलर पैनल लगाएंगे और जो सोलर की बिजली होगी उसका आप अपने परिवार के लिए उपयोग करेंगे और जो ज्यादा बिजली होगी जीरो हो जाएगा।
पीएम ने कहा कि छोटी-मोटी कोई बीमारी भी होती है, दवाई का खर्चा भी होता है कैसे करेंगे। यह चिंता यह आपका बेटा मोदी करेगा उन सबके बीमारी में इलाज के खर्च की जिम्मेदारी मोदी की। यह मोदी के गारंटी है। साथियों मोदी ने एक और योजना शुरू की है इसमें बिजली बिल जीरो हो जाता है। अभी मोदी ने एक और बड़ा फैसला लिया है जितने लोग इन सबके काम आने वाला है। मोदी आपके जीवन से हर चिंता को दूर कर रहा है।
आओ एक बनकर चलें, दुनिया में देश का नाम रोशन करें : मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि देश को सपा-कांग्रेस, इंडी गठबंधन वालों ने जात-पात की आग में धकेल दिया है। मोदी ने कहा कि जो भी करना है कर लो। मैं भी मैदान में हूं, तुम भी हो। आप लोग सीएए नहीं मिटा पाओगे। आप लोगों के सहयोग से देश विकास के मार्ग पर है।
सीएए नहीं खत्म कर सकता कोई माई का लाल
पीएम ने कहा कि देश में कोई माई का लाल सीएए नहीं खत्म कर सकता। देश का हर नागरिक जान गया है कि विपक्षियों ने हिंदू-मुसलमान कर अपना वोट बैंक तैयार किया है। मोदी ने इनका नकाब उतार दिया। पीएम मोदी ने विपक्षियों को ढोंगी भी बताया।
कश्मीर के मुद्दे को भुनाते थे लोग
पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भारत में शरण लिए लोगों की कभी सुध नहीं ली, क्योंकि ये लोग इनकी वोट बैंक नहीं थे। इनमें ज्यादातर ओबीसी और पीछड़े-दलित भाई बहन है। इन पर जुल्म होता रहा। कांग्रेस भी इसी काम में लगी रही। सपा-कांग्रेस, इंडी गठबंधन वालों ने इनके साथ कुछ बढ़िया काम नहीं किया। बल्कि इन लोगों ने ऐसा झूठ चलाया कि देश में दंगे हो गए। आज तक ये इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी का सीएए उन्हीं के साथ जाएगा। कहा कि ये लोग पहले कश्मीर के मुद्दे को भुनाते थे। लेकिन अब ये वोट बैंक की राजनीति नहीं कर पाएंगे। मोदी ने 370 की दीवार गिराई। आतंकी पहले श्रीनगर में वोटरों को धमकी देते थे।
मोदी ने आपका नकाब उतार दिया
पीएम मोदी ने कहा जितनी ताकत है, लगा लो आप सीएए नहीं मिटा पाओगे। कहा कि विपक्षियों के नकाब को उतार दिया है। मजे की बात यह है कि गांधी का नाम लेकर सत्ता की सीढ़िया लोग चढ़ गए थे। इन लोगों ने महात्मा गांधी का भरोसा तोड़ा है।
PM Modi In Azamgarh: दुनिया ये जनसमर्थन देख रही है
दुनिया ये जनसमर्थन देख रही है। जनता आशीर्वाद और प्रेम दुनिया को अचरज कर रहा है। दुनिया देख रही है कि भारत के लोगों को मोदी की गारंटी पर कितना भरोसा है। पीएम ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। आपने देखा होगा कि कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो गया है। पहले भी कुछ लोगों को दी जा चुकी है। सभी भाई-बहन किसी भी धर्म के लोग हों, जो शरणार्थी बनकर लंबे अरसे से भारत में रह रहे थे। ये वही लोग हैं जो धर्म के आधार पर भारत के बंटवारे का शिकार हुए।
मोदी की गारंटी का उदाहरण है CAA कानून
आपका आशीर्वाद दुनिया को आश्चर्य है। दुनिया देख रही कि पीएम मोदी की गारंटी पर जनता को कितना भरोसा है।
10 वर्षों में आतंकवाद व नक्सलवाद पर लगा अंकुश
आज से 10 वर्ष पहले का भारत पहचान और विश्वास के संकट से जूझ रहा था। सुरक्षा का खतरा हर व्यक्ति पर मंडरा रहा था। विकास कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी थी। देश दुनिया में कहीं भी कोई घटना घटती रहती थी। आजमगढ़ का नाम उससे जुड़ता था, लेकिन इन 10 वर्षों में आजमगढ़ का नाम देश दुनिया में आगे बढ़ा है। आतंकवाद और नक्सलवाद पर 10 वर्षों में प्रभावी अंकुश लगा है।
PM Modi In Bhadohi: पीएम की जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी आजमगढ़ और जौनपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद भदोही पहुंचेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर भदोही में पुलिस व प्रशासन की टीम अलर्ट मोड में है। सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है।