'ये बच्चा तेजस्वी क्या जाने बाप के कारनामे' जेपी नड्डा बिहार में लालू-राबड़ी शासनकाल का जिक्र कर बोले, इंडी के आधे नेता जेल बाकी बेल पर...
पटना, ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के सिलसिले में बिहार आए। जहानाबाद और आरा में अलग-अलग चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधा और लालू यादव पर जमकर बरसे...
जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा बचपन यहां बीता है। मैंने लालू को छात्र नेता के रूप में देखा है। वो किस तरह इंदिरा गांधी के खिलाफ लड़ता था। भाई-भतीजा और जातिवाद के खिलाफ लड़ता था. मीसा जब पैदा हुई वो इसी MISA एक्ट के तहत अंदर थे। इसलिए बेटी का नाम मीसा रखा. लेकिन गंगा से इतना पानी बहा कि यही लालू जी आज परिवारवाद में फंसे। भ्रष्टाचार के खिलाफ जेपी का आंदोलन चलाने वाले वही लालू भ्रष्टाचार से आकंठ डूब गए। चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, नौकरियों के नाम पर जमीन खा गए।
बिहार में जंगलराज का किया जिक्र..
बिहार ने जंगलराज देखा। जहानाबाद में 2005 के पहले 3 बजे के बाद ना कोई आता था ना कोई जाता था, किसान पलायन कर रहे थे। अपहरण हो रहा था, फिरौती मांगी जा रहा था। "ये बच्चा तेजस्वी क्या जाने अपने बाप के कारनामे"। बिहार को क्या दंश झेलना पड़ा है. आप भूल सकते हैं मैं नहीं भूल सकता। तेल पिलावन लाठी भंजावन रैली इन्होंने की थी। लोगों को डरा रहे थे, मैं इसी पटना कॉलेज का पढ़ा हुआ हूं। तब दुनिया के सबसे अच्छे प्रोफेसर यहां हुआ करते थे, सब पलायन कर गए। आज लालू और कांग्रेस एक हो गए। लालू मटन बनाना सिखा रहे राहुल को, ऊपर बैठी दादी भी रो रही होगी। ये स्वार्थी लोग हैं। ये बस अपने परिवार को बचाने में लगे हैं। मोदी जी ने कह दिया है एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में देश में बहुत तरह के सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं, जिसे आप सब भी महसूस कर रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि 10 साल पहले जाति, धर्म, तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति होती थी। आज मोदी के नेतृत्व में विकासवाद और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति हो रही है। मोदी ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र दिया है। उन्होंने आईएनडीआई गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि आईएनडीआई गठबंधन के आधे नेता जेल में और बाकी बचे नेता बेल पर हैं। बिहार में लालू यादव ने चारा घोटाला किया। नौकरी के बदले जमीन घोटाला किया। बंगाल में टीएमसी मंत्री के घर से कैश बरामद हुआ। शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ। बचे केजरीवाल तो उन्होंने शराब और दवा घोटाला कर बैठा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड में सरकार के मंत्री के पीएस के नौकर के घर से रुपये बरामद हुए। कांग्रेस ने चावल, चीनी, कोयला ओैर अगस्ता वेस्ट लैंड घोटाला के साथ टू जी तथा थ्री जी घोटाला किया। आईएनडीआई गठबंधन घोटालेबाजों का गठजोड़ है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू यादव, संजय सिंह, पी चिंदम्बर और उनके बेटे बेल पर हैं जबकि आम आदमी पार्टी और टीएमसी के नेता जेल में हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन में परिवारवादियों का जमावड़ा है। ये सब दलितों और आदिवासियों का आरक्षण हटाकर मुस्लिमों को आरक्षण दिलाने की मंशा रखते हैं लेकिन संविधान के अनुसार धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिल सकता। आरक्षण तो सामाजिक समानता के आधार में मिलता है। जब तक मोदी की सरकार है आईएनडीआई गठबंधन के मंसूबे कभी पूरे नहीं हो सकते। क्योंकि, मोदी के रहते आरक्षण कभी खत्म नहीं हो सकता।