Headlines
Loading...
छठा चरण मतदान :: छठे चरण में एक बजे तक- बस्ती में सबसे अधिक मतदान, डुमरियागंज- फिर संत कबीर नगर भी आगे...

छठा चरण मतदान :: छठे चरण में एक बजे तक- बस्ती में सबसे अधिक मतदान, डुमरियागंज- फिर संत कबीर नगर भी आगे...

गोरखपुर, ब्यूरो। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और बस्ती की लोकसभा सीट के लिए सुबह से मतदान के लिए मतदाता बूथों पर पहुंच रहे हैं। सभी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करने के बाद मतदान कर महापर्व में अपनी हिस्सेदारी दर्ज करा रहे हैं। पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। वोट डालने के बाद फोटो खिंचकर इस पल को कैमरे में कैद कर रहे हैं।

सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बस्ती में सबसे अधिक 39.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद डुमरियागंज में 37.66 प्रतिशत और संत कबीर नगर में 36.99 प्रतिशत मतदान हुआ है। बस्ती सदर विधानसभा के सेक्टर दो के बूथ संख्या 58 पर पीठासीन अधिकारी 3 की अचानक तबीयत खराब हो गई थी।

इसकी सूचना अधिकारियों को मिलने पर तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जोनल मजिस्ट्रेट और एआरओ/एसडीएम सदर को जानकारी दी गई कि पीठासीन अधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उन्होंने तुरंत पीओ 3 की वैकल्पिक व्यवस्था कराई।

संत कबीरनगर में प्राथमिक विद्यालय सहसी ए मॉडल बूथ है। यहां 3600 मतदाता हैं। इस बूथ पर अभी तक 200 मतदाता अपना मत का प्रयोग कर चुके हैं। अभी तक लंबी कतार लगी हुई है। सिद्धार्थनगर जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका परिषद में बने मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने लोगों से मतदान दिवस के अवसर पर मताधिकार करने की अपील भी की।

मतदान के आंकड़े विधान सभा अनुसार
बस्ती लोकसभा 29.08 प्रतिशत
हरैया - 39.05 प्रतिशत
कप्तानगंज- 40.52 प्रतिशत
रुधौली- 39.35 प्रतिशत
बस्ती सदर- 39.51 प्रतिशत
महदेवा - 41.43 प्रतिशत
 

डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र 27.96 प्रतिशत
शोहरतगढ़ 39 प्रतिशत
कपिलवस्तु- 40.48 प्रतिशत
बांसी - 35.01 प्रतिशत
डुमरियागंज- 35.08 प्रतिशत

संत कबीर नगर लोकसभा- 36. 99प्रतिशत
अल्लापुर- 40.60 प्रतिशत
धनघटा- 27.43 प्रतिशत
खजनी- 34.01 प्रतिशत
खलीलाबाद- 36.83 प्रतिशत
मेंहदावल- 36.63 प्रतिशत
 

सिद्धार्थनगर जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के लोगों से अपने मतदान दिवस के अवसर पर मताधिकार करने की अपील भी की।