Headlines
Loading...
लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर गए रामपुर जिले में तैनात सिपाही की प्रतापगढ़ में बिगड़ी हालत, वहीं प्रयागराज में ईलाज के दौरान हुई मौत...

लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर गए रामपुर जिले में तैनात सिपाही की प्रतापगढ़ में बिगड़ी हालत, वहीं प्रयागराज में ईलाज के दौरान हुई मौत...

प्रयागराज, ब्यूरो। लोकसभा चुनाव ड्यूटी पर गए रामपुर जिले में तैनात सिपाही की प्रतापगढ़ में मौत हो गई। मूलरूप से अमरोहा के मझौला खुर्द निवासी विकेश कुमार की तैनाती वर्तमान में शाहबाद कोतवाली में थी। दस मई को लोकसभा के चुनाव ड्यूटी में विकेश की प्रतापगढ़ के लिए रवानगी हुई थी।

रविवार देर रात को ड्यूटी के दौरान बुखार के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। उनके साथ मौजूद लोग उन्हें प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं होने के कारण इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया।

इलाहाबाद अस्पताल में पहुंचते ही सिपाही विकेश कुमार ने दम तोड़ दिया। देर रात शाहबाद कोतवाल ओंमकार सिंह ने परिजनों को सूचना दी। देर रात में ही शाहबाद से एक टीम बनाकर इलाहाबाद के लिए रवाना कर दी गई।

कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई इलाहाबाद में होगी। सिपाही की मौत से विभाग में शोक है। सिपाही अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है।