Headlines
Loading...
वाराणसी :: बुधवार की रात करीब दस बजे तेज हवा के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदला...

वाराणसी :: बुधवार की रात करीब दस बजे तेज हवा के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदला...

वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी के आसपास पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश का असर मैदानी भाग के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। दिन में बादलों की आवाजाही से धूप का असर कम हुआ है। 

इधर बुधवार की रात करीब दस बजे तेज हवा के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। इस वजह से काशी वासियों ने राहत की सांस ली है।

मौसम में बदलाव की वजह से तीन दिन में 8.7 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार चार दिन तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं। बुधवार को बादलों की आवाजाही के बीच तेज हवा भी चलती रही।

न्यूनतम तापमान भी 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि पुरवा और पछुआ हवाओं के मिश्रण की वजह से मौसम में बदलाव हुआ है। 12 मई तक आंधी के साथ ही बारिश के भी आसार हैं।