वाराणसी पुलिस आयुक्त आवास के पास अचानक लगी भीषण आग वही पहड़िया मंडी के पास कूड़ा ढ़ेर में भी दोपहर लगी आग...
वाराणसी, ब्यूरो। पहड़िया मंडी के गोदाम के पास कूड़े के ढेर में गुरुवार को आग लग गई। तेजी से फैलती आग से पास स्थित दलित बस्ती के लोग सहम गये। सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।
मंडी समिति की ओर से सफाई के बाद इकट्ठे कचरे का प्रतिदिन निस्तारण न कराकर गोदाम के निकट गलियारे में जमा करा दिया जाता है। इस गलियारे की खाली जमीन पर कूड़े का ढेर लग गया था। दिन में 11 बजे इसमें आग लग गई। आग के फैलते ही आढ़तियों और गोदाम के निकट स्थित दलित बस्ती में अफरातफरी मच गयी।
आढ़तीयों ने मजदूरों और पल्लेदारों के साथ आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर दमकलकर्मी भी पहुंचे। एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। आढ़तियों ने बताया कि पहले भी मंडी में आग की घटनाएं हो चुकी हैं।
वहीं दूसरी घटना मे सीपी आवास के पास झाड़ी में लगी आग
पुलिस आयुक्त के आवास के निकट गुरुवार दोपहर में झाड़ियों में आग पकड़ ली। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाना शुरू किया। थोड़ी देर में दमकल का एक वाहन भी पहुंचा और आग पर काबू किया। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका।