Jaunpur Murder: जौनपुर के बाजार में दिन दहाड़े पत्रकार की हत्या, बदमाशों ने उन्हे घेरकर गोलियों से भूना...
जौनपुर, ब्यूरो। जौंनपुर में शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज चौराहे से पहले सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे चार बदमाशों ने एक न्यूज चैनल के जिला संवाददाता की गोली मारकर हत्या कर दी। गोकशी की न्यूज चलाए जाने से नाराज लोगों के अंदर इतना आक्रोश था कि दो गोली सीने में व तीन गोली पेट व अन्य जगह मारकर घटना को अंजाम दिया। इस जघन्य हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
सूचना मिलते ही सीओ समेत सर्किल के सभी थानों की फोर्स पहुंच गयी। विधायक रमेश सिंह समेत भाजपा के सैकड़ो लोग घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक मौजूद रहे।
मालूम हो कि सबरहद गांव निवासी आशुतोष श्रीवास्तव 46 वर्ष एक न्यूज चैनल के जिला संवाददाता थे। वह सोंधी ब्लाक पर रोजगार सेवक के रुप में नियुक्त थे। सूत्रों की माने तो अपने चैनल पर गोकशी के खिलाफ काफी खबरें चलाते थे। जिसको लेकर उनको अक्सर धमकी भी मिलती थी। इसकी सूचना आशुतोष ने थाने पर भी दी थी। लेकिन आज तक सुरक्षा मुहैया नहीं हो सका।
कोतवाली पुलिस ने आशुतोष को आगाह भी किया था कि आपको खतरा है। इधर बीच बचकर रहे। लेकिन इसकी परवाह किए बगैर वह काम करते रहे। रोज की तरह सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी बुलेट से अकेले ही घर से निकले थे।
इमरानगंज बाजार से थोड़ा पहले ही एक चौराहे पर पहुंचे थे कि पहले से घात लगाए बैठ चार बदमाशों ने रोककर सीने में सटाकर दो गोली व तीन गोली शरीर के अन्य हिस्से में मारकर जौनपुर की ओर फरार हो गए। गोली चलते ही मौके पर हड़कम्प मच गया।
स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को सूचित किया। सूचना पर परिवार वाले भी पहुंच गए। आशुतोष को लेकर शाहगंज स्वास्थ केन्द्र पर पहुंचे। डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत के भाई पारितोष श्रीवास्तव का आरोप है कि पुलिस से सुरक्षा की मांग की गयी थी लेकिन पुलिस ने नहीं दी। जिसके चलते उनके भाई की गोकशी की खबरें चलाने के कारण हत्या कर दी गयी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव ने एक माह पहले ही शाहगंज पुलिस को पत्र देकर अपनी जान माल की रक्षा के लिए गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शाहगंज के लोगों ने आक्रोश प्रकट किया। लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
क्षेत्रीय पत्रकारों ने बताया कि आशुतोष श्रीवास्तव क्षेत्र में हो रही गोकशी के विरोध में लगातार खबरें लिख रहे थे। उनका कहना था कि इस मामले को लेकर कई बार उन्हें गो तस्करों से धमकी भी मिली थी। उन्होंने इसकी सूचना लिखित रूप से पुलिस अधिकारियों को भी दी थी।
पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।
जौनपुर पत्रकार संघ ने हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने और मृतक पत्रकार के परिवार को राज्य सरकार द्वारा पचास लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है।