Kaiserganj Lok Sabha :: बृजभूषण के छोटे बेटे होंगे कैसरगंज से BJP उम्मीदवार, मिल गया इन्हें टिकट, जानें कौन हैं करण भूषण सिंह...
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित सीट कैसरगंज से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण सिंह का टिकट काटते हुए बीजेपी ने इस बार उनके बेटे करण भूषण सिंह को चुनवी मैदान में उतारा है। बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है।
पहलवानों और बृजभूषण सिंह के बीच हुए विवाद की वजह से पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि इस बार पार्टी उनका टिकट काट सकती है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट के साथ साथ कई और पहलवानों ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे।
करण भूषण को मिला बीजेपी का टिकट
बृजभूषण सिंह का टिकट काटते हुए बीजेपी ने कैसरगंज सीट से उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह पर भरोसा दिखाया है। आपको बता दें करण भूषण सिंह उत्तर प्रदेश के कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल प्लेयर रह चुके हैं। इन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए और लॉ किया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट की डिप्लोमा भी किया है।
कैसरगंज सीट पर बृजभूषण का दबदबा
उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट पर बृजभूषण सिंह का दबदबा है। यही वजह है कि वो पिछले तीन लोकसभा चुनावों से इस सीट से जीतते हुए आ रहे हैं। साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो बृजभूषण सिंह को 581358 वोट मिले थे और भारी मतों से उन्होंने जीत हासिल की थी। बीजेपी से पहले वो समाजवादी पार्टी की टिकट पर भी सांसदी का चुनाव लड़ के जीत हासिल कर चुके हैं।
पांचवे चरण में होगा मतदान
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में कैसरगंज सीट पर मतदान होना है और 3 मई नामांकन करने के लिए आखिरी तारीख है। 20 मई को होने वाली पांचवे चरण की वोटिंग में जनता इस सीट पर अपना फैसला ईवीएम में कैद कर देगी। पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान होना जिसमें कैसरगंज और राजधानी लखनऊ जैसी महत्वपूर्ण सीटें भी शामिल हैं।