SRH Vs KKR IPL Final Match :: हैदराबाद के गेंदबाजों की पिटाई जारी, KKR ने IPL 2024 कप 8 विकेट से 10.3 ओवर में जीता...
IPL 2024 Final मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच है। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई।
फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची है। केकेआर ने क्वालीफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। वहीं, चेपॉक में ही खेले गए क्वालीफायर-2में राजस्थान रॉयल्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल में प्रवेश किया।
केकेआर (Kolkata Knight Riders) की निगाहें ये फाइनल मैच जीतकर आईपीएल में तीसरी बार ट्रॉफी जीतने पर है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने एकमात्र आईपीएल की ट्रॉफी 2016 में हासिल की थी। उस वक्त डेविड वॉर्नर एसआरएच के कप्तान थे। ऐसे में हैदराबाद की टीम को दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने की उम्मीदें है।
अगर बात करें केकेआर और एसआरएच (SRH) के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो बता दें कि दोनों की 27 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 18 बार जीत हासिल की, जबकि हैदराबाद ने 9 मैच में जीत का स्वाद चखा।
IPL 2024 Final, KKR Vs SRH Live Score Updates;
एक तरफा मुकाबले में सिर्फ 114 रन के विजय लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरी केेकेआर टीम ने 10.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर आईपीएल 2024 का नया चैंपियन बना।