Headlines
Loading...
Viral Video: जेब में नोट डालकर शॉपिंग के लिए निकला बंदर, दुकानदार भी रह गया हैरान...

Viral Video: जेब में नोट डालकर शॉपिंग के लिए निकला बंदर, दुकानदार भी रह गया हैरान...

सोशल मीडिया पर रोजाना कुछ न कुछ वीडियो वायरल होता रहता है. वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और कुछ वीडियो आपको भावुक कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.यह वीडियो किसी इंसान का नहीं बल्कि बंदर का है. लेकिन उसका काम इंसान के काम की तरह है. फिलहाल इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

वायरल हो रहा बंदर का वीडियो

जैसा कि इस वीडियो में देखा जा रहा है कि बंदर सड़क किनारे चलकर एक दुकान तक जाता है, दुकान पर पहुंचते ही वह अपनी जेब से पैसे निकलता है और दुकान वाले को दे देता है. फिर वह दुकान के बाहर रखी कोल्ड ड्रिंक वाली रॉ में जाता आसपास देखता है और वहां से एक कोल्ड ड्रिंक उठाता है, फिर उसे दुकानदार को लाकर दे देता है. इसके बाद वह दुकानदार के थोड़े पास जाता है और बचे हुए पैसे वापस लेता है साथ ही कोल्ड ड्रिंक को थैली में पैक करा कर दुकान से निकल जाता है।

बंदर ने पहने कपड़ें

बंदर ने व्हाइट कलर का शर्ट और ग्रीन कलर का शॉर्ट्स पहना हुआ है. बंदर जिस तरीके से चलकर कोल्ड ड्रिंक लेने आता है, उसे देख हर कोई हैरान हो रहा है. इस 21 सेकंड के वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. इन कपड़ों को पहन कर बंदर ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. लोगों को बंदर का यह अनोखा अंदाज काफी पसंद आ रहा है और लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं, कि इस बंदर का मालिक कौन है।
एक्स पर शेयर किया वीडियो

बता दें कि इस वीडियो को कल यानी 22 मई 2024 को @enezator नाम के एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि "पैसे से खरीदारी करने वाला दुनिया का पहला सभ्य बंदर.." फिलहाल इस वीडियो पर 567.2K व्यूज आए हैं तो वही 5.4k लाइक मिले हैं. वैसे यह वीडियो कहां का है और इस बंदर का मालिक कौन है इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है।

यूजर कर रहें कमेंट

इस वीडियो को देख लोग अपनी अपनी राय साझा कर रहे हैं अभी तक इस वीडियो पर 100 से ज्यादा कमेंट आए हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा कि "भाई यह मजाक नहीं है, वे हमारी जगह ले सकते हैं." वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट में लिखा कि "हमें रोबोट की जरूरत नहीं है, हमारे पास अपना काम करने के लिए बंदर है।"