Headlines
Loading...
गाजियाबाद : ट्रॉनिका सिटी की तीन फैक्ट्रियों में आज सुबह लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां रही मौजूद...

गाजियाबाद : ट्रॉनिका सिटी की तीन फैक्ट्रियों में आज सुबह लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां रही मौजूद...

नईदिल्ली, ब्यूरो। (Ghaziabad Fire News) ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में पैकेजिंग फैक्ट्री में आज शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग आसपास की दोनों फैक्ट्रियों तक पहुंच गई।अग्निशमनकर्मी 10 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में जुटी है।

देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप

जानकारी के मुताबिक, ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई। पॉलीथिन समेत अन्य सामग्री में आग तेजी से फैल गई। मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

गाजियाबाद जिले के ट्रॉनिका सिटी के सेक्टर A3 संपत पैकेजिंग फैक्ट्री में आग सुबह भीषण आग लग गई।#ghaziabadfirepic.twitter.com/UWn4lYuZX5

आग पर काबू पाने के लिए 10 से अधिक गाड़ियां मौजूद

आग की तेज लपटें और धुएं का गुबार आसमान में फैल गया। आग फैक्ट्री के दोनों ओर फैक्ट्रियों तक पहुंच गईं। अग्निशमन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि 10 से अधिक गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर मौजूद

आग लगने के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर है। आसपास की अन्य फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने मीडिया को बताया कि आग में कोई फंसा नहीं है। आग बड़ी है कई गाड़ियां मौके पर है। बुझाने का काम किया जा रहा है।