Headlines
Loading...
निर्जला एकादशी पर 17जून को निकाली जाएगी सुप्रभातम् की परिकल्पना श्री काशी विश्वनाथ वार्षिक कलश यात्रा...

निर्जला एकादशी पर 17जून को निकाली जाएगी सुप्रभातम् की परिकल्पना श्री काशी विश्वनाथ वार्षिक कलश यात्रा...


वाराणसी, ब्यूरो। सुप्रभातम् की परिकल्पना श्री काशी विश्वनाथ वार्षिक कलश यात्रा निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर 17 जून को प्रातः 7 बजे दशाश्वमेध स्थित राजेन्द्र प्रसाद घाट से प्रारम्भ होगी। इसमें शामिल यात्री गोदौलिया, बांंसफाटक होते हुए ज्ञानवापी स्थित गेट नम्बर चार से काशी विश्वनाथ मन्दिर मे प्रवेश करके महादेव को जल अर्पित करेंगे।

यह निर्णय लक्सारोङ स्थित मारवाङी भवन मे न्यासी उमाशंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सम्पन्न बैठक मे लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उमाशंकर अग्रवाल ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करना ही सुप्रभातम् का मूल उद्देश्य है। उत्तरवाहनी मां गंगा के पावन तट पर बसी काशी मे आयोजित यह कलश यात्रा सम्पूर्ण भारत मे प्रचारित है। संस्था के सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि शंकराचार्य जी की प्रेरणा से यह कलश यात्रा 1999 मे प्रारम्भ हुई थी, जिसका मुख्य उद्देशय सभी द्वादश ज्योर्तिलिंग को आपस मे जोङना तथा अपनी अपनी संस्कृति का आदान प्रदान करना है।

संस्था के सह सचिव निधीदेव अग्रवाल ने कहा कि यह कलश यात्रा काशी के जन-जन की भावनाओं की प्रतीक है। इस यात्रा मे सभी द्वादश ज्योर्तिलिंग के प्रधान पुजारी,अध्यक्ष की सहभागित हो चुकी है। समिति के सदस्य हेमदेव अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष की कलश यात्रा के मुख्यअतिथी के रूप में संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।

बैठक में प्रमुख रुप से उमाशंकर अग्रवाल, मुकुन्द लाल टंडन, केशव जालान, प्रदीप तुलस्यान, राजीव गुप्ता, दीलीप सिंह, निधीदेव अग्रवाल, हेमदेव अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, सुरेश तुलस्यान, पवन चौधरी, सौरभ शर्मा, मनीष तुलस्यान सहित अनेको लोग उपस्थित रहे।