'1 लाख रुपये कहां है, लाओ दो...' कांग्रेस के इस ऐलान पर पीएम मोदी ने ली चुटकी और कहा कि, देश की जनता के साथ है धोखा-धड़ी...
नईदिल्ली, ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की बैठक में घटक दल के नेताओं और भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों व उप-मुख्यमंत्रियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के उस वादे का भी जिक्र किया, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने 4 जून के बाद लोगों को 1 लाख रुपये देने का वादा किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये लोग कितना झूठ बोलते रहे हैं। आप देखिए, चुनाव के समय उन्होंने देश के सामान्य नागरिकों को गुमराह करने के लिए जो पर्चियां बांटी हैं कि ये देंगे और वो देंगे। दो दिन से मैं देख रहा हूं कांग्रेस के दफ्तरों पर लोग लाइन लगाकर खड़ा हैं, कि ये पर्ची है, एक लाख रुपये कहां है लाओ दो, मांग रहे हैं लोग, यानी आपने जनता जनार्दन के आंखों में कैसा धूल झोंका है कि वो बेचारा सामान्य नागरिक मानकर चल रहा था कि हां भई 4 जून के बाद 1 लाख रुपये मिल जाएगा, इसलिए वो जाकर खड़ा रह गया, अब उसे धक्का मारा जा रहा है, डंडा मारा जा रहा है, निकाला जा रहा है।'
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, 'अब इस प्रकार का चुनाव, देश के गरीबों का अपमान है। हमारे देश के सामान्य नागरिकों का अपमान और कभी भी देश ऐसी हरकतों को ना भूलता है, नहीं कभी माफ करता है। साथियों हमारे लिए संतोष की बात है कि हम कमिटमेंट से काम करते हैं। 10 साल में 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला है। 'बता दें कि कर्नाटक समेत कई राज्यों में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली।
कांग्रेस के जीतने के अगले दिन कर्नाटक के कई शहरों के डाकघरों में महिलाओं की लंबी लाइन लगी देखी गई। लखनऊ में भी ऐसे ही नजारे देखने को मिल रहे हैं। खासकर मुस्लिम महिलाएं बड़ी संख्या में लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी देखी गईं। पोस्ट ऑफिस और कांग्रेस कार्यालय के बाहर लाइन में लगी महिलाओं का कहना है कि वे खाता खुलवाने के लिए फार्म लेने आई हैं, ताकि कांग्रेस के वादे के मुताबिक, उनके खाते में हर महीने 8500 रुपये आने लगें।