Headlines
Loading...
कैंसर पीड़ित सात साल के प्रभात कुमार रंजन आज बने एक दिन के लिए वाराणसी एडीजी जोन...

कैंसर पीड़ित सात साल के प्रभात कुमार रंजन आज बने एक दिन के लिए वाराणसी एडीजी जोन...

वाराणसी, ब्यूरो। एडीजी जोन वाराणसी का एक दिन का प्रभार कैंसर पीड़ित सात साल के प्रभात कुमार रंजन के पास रहा। बच्चे की इच्छा है कि वह बड़ा होकर आईपीएस अफसर बनेगा। 

बिहार के सुपौर जिले के तेकुना (प्रतापगंज) निवासी रंजीत कुमार दास के पुत्र प्रभात ब्रेन के कैंसर से पीड़ित हैं। लहरतारा स्थित टाटा मेमोरियल सेंटर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

मेक ए विश नामक संस्था की ओर से गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों की इच्छाओं को पूरा कराया जाता है। इस क्रम में प्रभात ने आईपीएस बनने की इच्छा जाहिर की थी। इसकी जानकारी होने पर एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने मंगलवार को बच्चे को उसके पिता रंजीत और मां संजू के साथ बुलाया। साथ में एनजीओ के लोग भी रहे। 

एडीजी जोन ने प्रभात को गुलदस्ता भेंट किया। अपनी कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान कार्यालय के सभी पुलिसकर्मी प्रभात से मिले और सलामी दी। इसके बाद जिप्सी में बैठकर प्रभात को भ्रमण कराया गया। प्रभात एलकेजी का छात्र है, पिछले साल उसके कैंसर होने की जानकारी हुई।