Headlines
Loading...
सपा अपने बागी विधायकों की खत्म कराएगी सदस्यता, इनकी घर वापसी के लिए राजी नहीं है अखिलेश यादव...

सपा अपने बागी विधायकों की खत्म कराएगी सदस्यता, इनकी घर वापसी के लिए राजी नहीं है अखिलेश यादव...

लखनऊ, ब्यूरो। अखिलेश यादव चुनाव के वक्त सपा के खिलाफ बगावत करने वाले विधायकों की घर वापसी के मूड में नहीं है। पार्टी अब उनकी सदस्यता खत्म कराने की तैयारी में है। इस संबंध में जल्द यूपी विधानसभा अध्यक्ष को पत्र भेजा जाएगा।सपा के बागी विधायकों में मनोज पांडेय, अभय सिंह, पूजा पाल, राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, विनोद चतुर्वेदी व आशुतोष मौर्य शामिल हैं। 

इनमें अधिकांश ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में क्रासवोटिंग की। लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ विधायक भाजपा में शामिल हो गए। जब नतीजे आए तो भाजपा के साथ-साथ इन बागी विधायकों को भी झटका लगा क्योंकि यह भाजपा को उम्मीद के मुताबिक वोट नहीं दिलवा पाए।

इस बीच इन विधायकों की घर वापसी की चर्चा शुरू हुई तो अखिलेश यादव ने सिरे से नकार दिया है। बागी विधायकों में पल्लवी पटेल भी है। पूर्व विधायक नारद राय ऐन वक्त पर बलिया में भाजपा का दामन थाम लिया। इसके बाद भी सपा ने बलिया सीट जीती। इन सबसे खफा अखिलेश किसी को वापस लेने के मूड में नहीं है।

अखिलेश का विधायकों से मिलने से इनकार
इस बीच सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने एक्स पर लिखा, ‘राज्यसभा चुनाव के समय समाजवादी पार्टी से धोखा देने वाले ग़द्दार विधायक कल परिणाम आने के बाद से अखिलेश यादव को माफ़ी देने का संदेश भेज रहे है कि एक बार माफ़ कर दीजिए एक मौक़ा दीजिए !! कुछ क़रीबियों से पैरवी कर माफ़ी माँगने के लिये समय दिलवाने की गुज़ारिश कर रहे है !! उन्होंने लिखा कि अखिलेश यादव ने ग़द्दार विधायकों से मिलने से इंकार किया और पैरोकार को सुनाई खरी-खरी !! ’