केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, सीएम योगी, डिप्टी सीएम पाठक,मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी, महामंत्री धर्मपाल सहित कई बड़े नेता बनारस में मौजूद...
वाराणसी,ब्यूरो18 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को कुछ ही घंटों में अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान पूर्वाह्न में ही शहर आ गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री धर्मपाल, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं।
बाबतपुर एयरपोर्ट पर सभी का स्वागत भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रोटोकाल प्रभारी भाजपा शैलेश पांडेय आदि पदाधिकारियों ने किया। एयरपोर्ट से सभी नेताओं का काफिला शहर के लिए रवाना हो गया।
उल्लेखनीय है कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मेहंदीगंज में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों के खाते में लगभग 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। सभा में प्रधानमंत्री मोदी 50 हजार किसानों से संवाद करेंगे।