Headlines
Loading...
आज अमित शाह की पत्नी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे मखौड़ाधाम, पूजन-अर्चन के बाद अयोध्या श्रीराम दर्शन के लिए पहुंची...

आज अमित शाह की पत्नी और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह पहुंचे मखौड़ाधाम, पूजन-अर्चन के बाद अयोध्या श्रीराम दर्शन के लिए पहुंची...

लखनऊ, ब्यूरो, रिपोर्ट, मखौड़ाधाम, बस्ती। परशुरामपुर क्षेत्र के मखौड़ा धाम पर बुधवार को दोपहर करीब एक बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह तथा स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री परिवहन दयाशंकर सिंह पहुंचे। यहां के पौराणिक राम जानकी मंदिर पर दर्शन-पूजन कर पांच मिनट रुकने के बाद वह वापस अयोध्या के लिए निकल गईं।

गृह मंत्री की पत्नी सोनल शाह ने यहां के महंत सूर्य नारायण दास वैदिक से मखौड़ा धाम के महत्ता को जाना। पुजारी ने बताया की त्रेतायुग में महाराजा दशरथ को चौथेपन में भी जब संतान प्राप्ति नहीं हुआ तब उन्होंने गुरु वशिष्ठ जी की आज्ञा से ऋषि श्रृंग द्वारा यहीं पर पुत्र कमेष्ठी यज्ञ संपन्न कराया था तब भगवान राम चार भाइयों समेत अयोध्या में जन्में थे।

पुजारी ने मनोरमा नदी का महत्व भी विस्तार से बताया और इसके उद्धार हेतु चर्चा भी की। हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि मनोरमा के उद्धार हेतु शासन को अवगत कराया गया है। मनोरमा नदी हम सभी के लिए महवपूर्ण है।

मनोरमा नदी का महत्व जगजाहिर है। अवध तीर्थ क्षेत्र की यात्रा पर निकलीं सोनल शाह पहले गोंडा जिला के छपिया में स्वामी नारायण मंदिर पहुंची वहां दर्शन-पूजन के बाद मखौड़ा धाम आईं।