Headlines
Loading...
'मैं रवि किशन से नहीं, मै मुख्यमंत्री से लड़ रही थी', चुनाव में हार के बाद बोलीं काजल निषाद...

'मैं रवि किशन से नहीं, मै मुख्यमंत्री से लड़ रही थी', चुनाव में हार के बाद बोलीं काजल निषाद...

गोरखपुर, ब्यूरो। India Alliance candidate Kajal Nishad: गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र गोरखपुर से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी व अभिनेत्री काजल निषाद ने गोरखपुर में अपनी हार को लेकर बताया कि मै कोटि-कोटि धन्यवाद अपने देव तुल्य गोरखपुर की जनता की करती हूँ। धन्य है गोरखपुर की धरती की हमे 4 लाख 83 हजार का आशीर्वाद मिला। यह बहुत बड़ी बात है कि जितना भी मैंने मेहनत किया उतना ही अपने वोट के रूप में आशीर्वाद दिया।

यह चुनाव में रवि किशन जी के सामने नहीं लड़ रही थी क्योंकि उनको जनता ने नकार दिया था। यह घर वर्सेस बाहरी का चुनाव पहले हो चुका था और घर की बहू बेटी लड़ रही थी। मैं मुख्यमंत्री जी योगी जी के सामने लड़ रही थी। लगातार सालों से वही सांसद रहे वहीं मुख्यमंत्री रहे तो अपनी साख व घर को बचाने के लिए तो उनको कुछ षडयंत्र रचना ही था।

हिमाचल प्रदेश लोकसभा चुनाव रिजल्ट सीट वाइज विजेता (Himachal Pradesh Seat Wise Winner List 2024)

क्रमांक लोकसभा सीट विजेता पार्टी
1 कांगड़ा राजीव भारद्वाज BJP
2 मंडी कंगना रनौत BJP
3 हमीरपुर अनुराग ठाकुर BJP
4 शिमला (एससी) सुरेश कुमार कश्यप BJP
कांग्रेस की हालत खराब

कांग्रेस न केवल मंडी लोकसभा सीट बरकरार रखने में विफल रही, जिसे 2021 के उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा ने छीना था, बल्कि शिमला (सुरक्षित) सीट के गढ़ को फिर से हासिल करने का उसका सपना भी टूट गया, क्योंकि भाजपा ने लगातार चौथी बार यह सीट जीत ली। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत का अंतर जो कांगड़ा में 4,77,623, मंडी में 4,05,559, हमीरपुर में 3,99,572 और शिमला (सुरक्षित) में 3,27,515 था, वह घटकर क्रमशः कांगड़ा में 2,51,895, मंडी में 7,4755, हमीरपुर में 1,82,357 और शिमला में 9,05,48 रह गया।