बाबा विश्वनाथ का थ्री डी दर्शन भक्तों के आस्था व काशी की संस्कृति के खिलाफ : कांग्रेस...
वाराणसी, ब्यूरो। श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी बाबा विश्वनाथ का श्री-डी (त्रिआयामी विधि) विधि से दर्शन पूजन का ट्रायल चल रहा है। इसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि बाबा विश्वनाथ का थ्री डी दर्शन आस्था व काशी के संस्कृति के ख़िलाफ़ है।
थ्री डी दर्शन सिर्फ़ व सिर्फ़ मार्केटिंग का हिस्सा है। पिछले वर्ष जुलाई से हम कांग्रेसजन काशीवासियों के सुगम दर्शन के लिए एक अलग द्वार की माँग कर रहे हैं। भाजपा को काशी की मूल भावना व मूल जन समस्या से कोई सरोकार नहीं है। हम फिर आगाह कर रहे हैं कि अगर इस माह के अंत तक अगर काशीवासियों के लिये सुगम दर्शन की व्यवस्था नहीं हुई तो आंदोलन होगा।
गौरतलब हो कि उज्जैन के महाकाल मंदिर की तरह श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी थ्री-डी दर्शन कराने के लिए चार दिनों से इसका ट्रायल चल रहा है। ट्रायल में 12 शिवभक्त एक साथ 12 मिनट तक बाबा की पांचों पहर की आरती देख रहे हैं। साथ ही गंगाघाटों का नजारा भी दिख रहा है।