Headlines
Loading...
नहीं मिली लोकसभा चुनाव में जीत, फिर भी हुए मोदी मंत्रिमंडल में शामिल, जाने कौन हैं वो...

नहीं मिली लोकसभा चुनाव में जीत, फिर भी हुए मोदी मंत्रिमंडल में शामिल, जाने कौन हैं वो...

नई दिल्ली, ब्यूरो। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद कल (09 जून) नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल कई मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई।मंत्रियों के शपथ ग्रहण में एक खास बात देखने को मिली। इस मौके पर दो ऐसे मंत्रियों ने भी शपथ ली जिन्हें इस लोकसभा चुनाव में जीत नहीं मिल पाई फिर भी उन्हें मंत्री पद दिया गया। जिसमें सबसे पहला नाम पंजाब के दिग्गज नेता बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू और दूसरा तमिलनाडु से दलित चेहरा एल मुरुगन का शामिल है।

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 71 मंत्रियों को शपथ दिलाई। इसी के साथ पीएम मोदी ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले पहले गैर-कांग्रेसी नेता बन गएं। इस ऐतिहासिक पल का गवाह ना केवल पूरा देश बल्कि विदेशों से आए अलग-अलग देश के राष्ट्रध्यक्ष भी बनें। 

इस लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष एल मुरुगन को डीएमके के एन कायलविझी सेल्वाराज ने मात दी थी। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले रवनीत बिट्टू को लुधियाना निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया था। जिसमें कांग्रेस के अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने पटखनी दी। इसके बाद भी इन दोनों को मंत्री पद दिया गया।

कैबिनेट में इन्हें मिली जगह

बता दें कि नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चव्हान, निर्मला सितारमण, एस जयशंकर, मनोहरलाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयुष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतनराम मांझी, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सर्वानंद सोनोवाल, विरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रल्हाद जोशी, जुएल ओरांव, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपुर्णा देवी, किरण रिजिजू, हरदिप पुरी, मनसुख मंडाविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान और सीआर पाटिल का नाम शामिल है।