Headlines
Loading...
वाराणसी:बाइक सवार पिता को झपकी लगने पर अचानक हुई दुर्घटना में मां की गोद में बैठा शिशु की सड़क पर गिरने से हुई मौत...

वाराणसी:बाइक सवार पिता को झपकी लगने पर अचानक हुई दुर्घटना में मां की गोद में बैठा शिशु की सड़क पर गिरने से हुई मौत...

वाराणसी, ब्यूरो। वाराणसी जिले के हाजीपुर बाजार में एक बाइक कुएं की जगत से जा टकराई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठी मां की गोद से मासूम छिटक कर सड़क पर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद दंपती का रो-रोकर बुरा हाल था।

यह है पूरा मामला

शिवपुर थाना क्षेत्र के खड़गपुर निवासी रोहित अपनी बेटी-बेटे और पत्नी पूजा देवी के साथ बाइक से परानापट्टी स्थित अपने ससुराल जा रहा था। छह वर्षीय बेटी बाइक पर रोहित के आगे बैठी थी, जबकि तीन वर्षीय ऋषभ अपनी मां की गोद में बैठा था। चारों हाजीपुर बाजार पहुंचे थे कि रोहित को झपकी लग गई और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित कुएं की जगत से जा टकराई। 

टक्कर से ऋषभ मां की गोद से छिटक कर दूर सड़क पर जा गिरा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल ऋषभ को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही, बाइक से गिरने के कारण रोहित, उसकी पत्नी और बच्ची को मामूली चोट लगी है।