Headlines
Loading...
वाराणसी में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गर्मी की चिलचिलाहट के बावजूद गंगा में आस्था की डुबकी...

वाराणसी में श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गर्मी की चिलचिलाहट के बावजूद गंगा में आस्था की डुबकी...

वाराणसी, ब्यूरो। Ganga Dussehra Varanasi Ghats Photos : गंगा दशहरा पर रविवार को काशी के पवित्र गंगा के घाटों पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। इस दौरान सभी घाटों पर आस्था का नजारा देखने को मिला। काशी ही नहीं आसपास के जिलों से गंगा स्नान और दान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा किनारे उमड़ी रही। भोर से ही मंदिरों में घंटे घड़ियाल की ध्वनि के बीच घाटों पर हर हर गंगे... गूंजने लगा। 

आस्थावानों ने गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके बाद यथासंभव दान भी किया। और वही दशाश्वमेध घाट,अस्सी घाट,पंचगंगा घाट,गायघाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर सूजी का हलवा, चना घुघरी का प्रसाद दर्शनार्थियो में वितरण भी किया गया, साथ ही लस्सी का वितरण लोगों के द्वारा किया गया। आज सुबह 11:00 बजे तक तकरीबन डेढ़ लाख लोगों ने दर्शन पूजन और गंगा स्नान कर लिया था। कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नही प्राप्त हुआ है।

गंगा दशहरा पर दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, तुलसीघाट, राजेंद्र प्रसाद घाट सहित अन्य घाटों को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। दूर-दूर से काशी पहुंचे श्रद्धालुओं ने इस दौरान आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम, संकट मोचन, दुर्गाकुंड सहित अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन किया।

मान्यता है कि गंगा दशहरा पर गंगा में स्नान कर दान पुण्य करने से पापों से मुक्ति और मोक्ष मिलता है। उधर गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ को देखते हुए घाटों पर पुलिस के जवान तैनात हैं।
 

गंगा दशहरा पर स्नानार्थियों की भीड़ को देखते हुए बीच गंगा नाव पर जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं और लोगों से गहरे पानी में न जाने की अपील भी कर रहे हैं।

मोक्षदायिनी के घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी है। लोग सवेरे से ही स्नान के लिए घाटों पर पहुंचे हैं। जिसका अभी सिलसिला जारी है। गंगा दशहरा के मौके पर प्रयागराज, अयोध्या और हरिद्वार के गंगा घाटों पर भी भारी भीड़ है।