Headlines
Loading...
आलम, ताबूत उठाये पेश किया गया इमाम को अकीदत, जियारत के लिए उमड़ पड़ी हजारों जायरीनों की भीड़...

आलम, ताबूत उठाये पेश किया गया इमाम को अकीदत, जियारत के लिए उमड़ पड़ी हजारों जायरीनों की भीड़...

वाराणसी, ब्यूरो। पांचवे इमाम मोहम्मद बाकर की शहादत की पूर्व संध्या और नौचंदी जुमेरात पर दरगाहों और इमामबाड़ों में अलम व ताबूत उठाए गए और मजलिसें हुईं। अकीदतमंदों ने नौहा मातम कर खैराजे अकीदत पेश किया। 

दरगाहे फातमान में अलम उठाया गया। जियारत के लिए भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने नोहा, मातम पेश कर दुआख्वानी की। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी फरमान हैदर तकरीर पेश किया। उन्होेने कहा कि इमाम बाकर अपना पूरा जीवन इल्म के चिराग को रोशन करने में लगा दिया। 

इस दौरान शुक्रवार से मक्के में शुरू हो रहे हज को देखते हुए जायरीन की सेहत और सलामती के लिए दुआख्वानी हुई। मस्जिद मुजीब पठानीटोला में अंजुमन सज्जादिया ने जनाबे मुस्लिम का ताबूत उठाया।