दिल्ली में टूट गया कांग्रेस और आप का गठबंधन, बीजेपी बोली, देश की जनता देखें, यही है इंडिया गठबंधन का असली चेहरा...
"ये मतलब की यारी" दिल्ली मे टूट गया, कांग्रेस आप गठबंधन :: लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित होते ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दूरी बढ़ चुकी है। AAP सरकार के मंत्री गोपाल राय ने खुद दिल्ली में कांग्रेस का साथ छोड़ने का ऐलान किया। उसके बाद भारतीय जनता पार्टी मैदान में कूद चुकी है और उसने दोनों दलों पर हमला बोला है।
BJP के नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस और AAP के गठबंधन की कड़ी आलोचना करते हुए इसे 'स्वार्थ की दोस्ती' बताया।
बीजेपी के नेता शहजाद पूनावाला कहते हैं कि 'गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में उनकी (INDI गठबंधन) जो 7 में से 0 सीटें आई हैं। उसके बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी और AAP के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। ये सिर्फ मतलब की दोस्ती थी। अब दिल्ली में भी वे एक-दूसरे को गालियां देंगे। ये ही INDI गठबंधन का असली चेहरा है।'
गोपाल राय ने किया था गठबंधन तोड़ने का ऐलान
पूनावाला की यह टिप्पणी दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता गोपाल राय की इस घोषणा के जवाब में आई है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि AAP कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के गठबंधन के बिना, दिल्ली विधानसभा चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए किया गया है और ये राज्य चुनावों तक नहीं चलेगा।