IND vs AUS :: रोहित शर्मा ने इस एक पारी में बने सात रिकॉर्ड्स, उड़ाई रिकॉर्ड्सओं के नाम की धज्जियां...
IND vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 में मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 206 का विशाल लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया के लिए इस मैच में रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 92 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है।
रोहित शर्मा ने बनाए ये रिकॉर्ड
* रोहित शर्मा ने इस T20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज फिफ्टी बनाई है। उन्होंने 19 गेंदों में ही अर्धशतक बनाया था।
* रोहित शर्मा भारत की तरफ से T20 वर्ल्ड कप दूसरा सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर बनने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
* अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा टी 20 क्रिकेट 200 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वो टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं।
* रोहित शर्मा टी२० में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया है।
* इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19000 रन पूरे कर लिए हैं।
* रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी 20 वर्ल्ड कप दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा के 92, सूर्यकुमार यादव 31 रन की पारी दम पर 205 रन के स्कोर बनाया। उनके अलावा शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पंड्या ने 27 रन की जरूरी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्स ने 45 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
मिचेल स्टार्क को रोहित शर्मा ने बनाया निशाना
रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के चार छक्के लगाए। उन्होंने स्टार्क के एक ही ओवर में 29 रन बना दिए। ये स्टार्क का टी20 वर्ल्ड कप में सबसे खराब ओवर था। रोहित शर्मा की पॉवरहीटिंग का स्टार्क के पास कोई जवाब नहीं था।