Headlines
Loading...
India vs Usaपाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो मेरे पैसे डूबो दिए, लेकिन सूर्यकुमार ने... ट्रैक्टर बेचने वाले फैन का जवाब सुनिए और जानिए?...

India vs Usaपाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो मेरे पैसे डूबो दिए, लेकिन सूर्यकुमार ने... ट्रैक्टर बेचने वाले फैन का जवाब सुनिए और जानिए?...

Pakistani Cricket fan Supported India: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बाद एक पाकिस्तानी फैन अचानक से सुर्खियों में आ गया था। दरअसल, ग्रीन टीम के शिकस्त के बाद फैन ने एएनआई न्यूज एजेंसी के साथ खास बातचीत की थी। इस दौरान फैन ने बताया था कि वह भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को देखने के लिए अपना ट्रैक्टर बेचकर यहां आया हुआ था।

इस दौरान फैन ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन से वह काफी निराश है. टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में खेला गया था. यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्रीन टीम को 6 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

भारत के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद पाकिस्तान के ऊपर लीग राउंड से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा था. हालांकि, पिछले मुकाबले में वह कनाडा के खिलाफ जीत हासिल करने में कामयाब रही।

ग्रीन टीम के लिए 'सुपर 8' मुकाबले में पहुंचने के लिए यूएसए के खिलाफ ब्लू टीम को जीत हासिल करने की जरूरत थी. यहां टीम इंडिया मेजबान देश के खिलाफ अपने पिछले मैच में विजय पाने में भी कामयाब रही।

जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तानी फैन ने अपना बयान दिया है. एएनआई न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत करते हुए फैन ने कहा, 'आपको तो भलीभांति पता है मैं अपना ट्रैक्टर बेचकर भारत-पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाने आया था. हालांकि, यहां हमारी टीम को नाकामयाबी हाथ लगी।'

फैन ने कहा, 'मगर भारतीय लोगों की तरफ से यहां मुझे बहुत प्यार मिला. ऐसे में मुझे लगा कि भारत-अमेरिका मैच में मुझे भारत को सपोर्ट करना चाहिए।'

पाकिस्तानी फैन के मुताबिक, 'मैं एक और बात कहना चाहता हूं. यहां मैं अपना ट्रैक्टर दाव पर लगाकर बाबर आजम को सपोर्ट करने के लिए आया था, लेकिन आज के मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने मेरा दिल जीत लिया।'

फैन के मुताबिक, 'यूएसए के खिलाफ उन्होंने (सूर्यकुमार यादव) बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिससे मजा आ गया। भारतीय खिलाड़ियों ने मेरे ट्रैक्टर के पैसे वसूल कर दिए हैं।'