Headlines
Loading...
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और IPS अधिकारी को दी धमकी, कोर्ट परिसर में पाक जिंदाबाद के लगाए नारे तो, वकीलों ने जमकर की धुनाई...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और IPS अधिकारी को दी धमकी, कोर्ट परिसर में पाक जिंदाबाद के लगाए नारे तो, वकीलों ने जमकर की धुनाई...

तमिलनाडू, ब्यूरो। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एक आईपीएस अधिकारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी ने बुधवार कोर्ट परिसर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो गुस्साए वकीलों और लोगों ने उसकी खूब धुनाई कर दी। यह घटना बुधवार सुबह बेलगाम कोर्ट परिसर में घटी है। वायरल वीडियो में पुलिस आम लोगों की पिटाई से कैदी को बचाती हुई दिख रही है. पुलिस को उसे बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इससे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।

आरोपी का नाम जयेश पुजारी है। उसके खिलाफ कई अपराध दर्ज हैं. छह महीने पहले उसने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और एक आईपीएस अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी थी. बुधवार को एक मामले में उसकी कोर्ट में पेशी थी. सुनवाई के बाद जैसे ही वह कोर्ट रूम से बाहर निकला तो उसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

हिंडालगा सेंट्रल जेल का कैदी जयेश पुजारी विभिन्न अपराधों में शामिल है. बुधवार सुबह उसे सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान उसने अचानक पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए. इस पर मौजूद लोग और वकील आक्रोशित हो गये. उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस ने उसे लोगों के चंगुल से छुड़ाया और एपीएमसी थाने ले गयी. वहां उससे पूछताछ की गई।
पहले भी दी थी गडकरी को धमकी

जयेश पुजारी ने इससे पहले जेल में रहते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार को धमकी दी थी. ऐसा उन्होंने छह महीने पहले किया था. केंद्रीय मंत्री को फोन पर धमकी देने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था. पुलिस ने इस मामले में उसे गिरफ्तार किया था और इस आरोप के तहत भी उस पर मामला चल रहा है. पुलिस नितिन गडकरी के मामले में भी उससे पूछताछ कर रही है।

जेल में कैदी की हरकतों से प्रशासन परेशान

इस बीच, आरोपी ने जेल में रहते हुए भी कई हकरतें की हैं. उसने पहले भी जेल में लोहे का तार निगलने की कोशिश की थी. इसके बाद जेल में उसकी निगरानी बढ़ा दी गई है. कोर्ट के आदेश के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की थी. पता चला कि उसके पेट में तार के टुकड़े मिले हैं. बाद में उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. डॉक्टरों ने उसकी चिकित्सा की थी. बाद में डॉक्टरों ने उसे फिट घोषित कर दिया है. बुधवार को एक मामले में उसकी कोर्ट में पेशी हुई थी. पेशी के दौरान ही आरोपी ने फिर से बखेड़ा कर दिया।