Modi 3.0 LIVE VIDEO :: नरेंद्र मोदी चुने गए NDA संसदीय दल के नेता, राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव, अमित शाह ने किया समर्थन...
ब्यूरो, नई दिल्ली। (Narendra Modi 3.0)। केंद्र में नई सरकार के गठन के लिए आज का दिन अहम होने जा रहा है। संसद भवन में एनडीए संसदीय की बैठक जारी है। नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की मौजूदगी में बैठक आरंभ हुई। पहले राजनाथ सिंह ने संसदीय दल के नेता के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। फिर अमित शाह और नितिन गडकरी ने इसका समर्थन किया। थोड़ी देर बाद अभी-अभी प्रस्ताव पारित हुआ। (नीचे देखिए वीडियो)।
संविधान सदन में हुई इस बैठक में नरेंद्र मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता, एनडीए संसदीय दल का नेता और लोकसभा का नेता चुना गया है। अब एनडीए की ओर से सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा। इस बीच, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने साफ कर दिया है कि नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम 5 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी स्थान तय नहीं हुआ है। इससे पहले अटकलें थीं कि राष्ट्रपति 8 या 9 जून को शपथ ग्रहण की अनुमति दे सकती हैं।
NDA Parliamentary party meeting LIVE Updates
अमित शाह ने प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए कहा, लोकसभा चुनाव दोबारा जीतने के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के नेता, बीजेपी और एनडीए संसदीय दल के नेता के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया है। मैं इसका तहे दिल से समर्थन करता हूं।
वहीं राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखते हुए कहा, हम भाग्यशाली हैं कि हमें मोदी जी जैसा संवेदनशील प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह गठबंधन हमारे लिए मजबूरी नहीं, बल्कि प्रतिबद्धता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे। जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया। संसद भवन में प्रवेश करने के बाद सभी सांसदों ने तालियां बजा कर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले वहां रखी संविधान की प्रति को नमन किया।
* महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे।
* राजनाथ सिंह भी संसद भवन पहुंचे। उनके साथ नीतीश कुमार संसद भवन पहुंचे।
* भाजपा संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कंगना रनोत संसद भवन परिसर पहुंचीं।
* तेलुगु देशम पार्टी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू ने सभी पार्टी सांसदों को नई दिल्ली में एनडीए की बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया है।
* एनडीए की बैठक में जदयू समेत सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे।
* लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को एलजेपी (रामविलास) संसदीय दल का नेता चुना गया।