Headlines
Loading...
T20 वर्ल्ड कप 2024 का जीत से आगाज करने उतरेगी टीम इंडिया, आयरलैंड से होगा थोड़ी देर में मैच प्रारंभ...

T20 वर्ल्ड कप 2024 का जीत से आगाज करने उतरेगी टीम इंडिया, आयरलैंड से होगा थोड़ी देर में मैच प्रारंभ...

T20 वर्ल्ड कप 2024 :: इस टूर्नामेंट में अब तक नासाउ काउंटी में सिर्फ एक मैच खेला गया है, जो कि काफी लो स्कोरिंग रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंकाई टीम मात्र 77 रन पर सिमट गई थी। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका को 78 रन चेज करने में 17 ओवर लग गए थे।

सबसे बड़ा सवाल ओपनिंग को लेकर है। रोहित शर्मा के जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली में से कौन होगा, इसका जवाब आज टॉस के दौरान ही मिलेगा। वहीं, शिवम दुबे के खेलने को लेकर भी संशय है।

भारत और आयरलैंड के बीच आंकड़े को देखें तो दोनों टीमों के बीच अब तक सात मुकाबले खेले गए हैं। सातों मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। 

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम लेकिन आयरलैंड को हल्के में लेने की कोशिश नहीं करेगी। भारत की इस टीम को ऑन पेपर काफी मजबूत माना जा रहा है। टीम में अनुभव और युवा जोश का खास मिश्रण है।

इस टूर्नामेंट में अब तक नासाउ काउंटी में सिर्फ एक मैच खेला गया है, जो कि काफी लो स्कोरिंग रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंकाई टीम मात्र 77 रन पर सिमट गई थी। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका को 78 रन चेज करने में 17 ओवर लग गए थे। 

ऐसे में आयरलैंड जैसी खतरनाक टीम भी उलटफेर करने में माहिर है। उसने पहले भी कई बार ऐसा किया है। ऐसे में भारतीय टीम को आयरलैंड से बचकर रहने की जरूरत है। नासाउ की पिच ऐसी है, जिसके बारे में अब तक कोई अंदाजा नहीं लगा सका है।

इस मैच को लेकर न्यूयॉर्क में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। न्यूयॉर्क में आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए स्थानीय पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहेगी। 

दरअसल, कुछ समय पहले आईएसआईएस के एक आतंकी संगठन ने 'लोन वुल्फ' हमले की धमकी दी थी। साथ ही ड्रोन से भी हमले का डर है। नासाउ काउंटी स्टेडियम को छावनी में तब्दील किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस वाले साधारण कपड़ों में स्नाइपर्स के साथ मैदान के अंदर मौजूद होंगे। इतना ही नहीं SWAT टीम की भी तैनाती की गई है।

नमस्कार ! "केसरी न्यूज नेटवर्क" के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज टी20 विश्व कप 2024 के आठवें मैच में ग्रुप-ए में भारत का सामना आयरलैंड से है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस संस्करण में यह टीम इंडिया का पहला मुकाबला है और रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। हालांकि, आयरलैंड उलटफेर करने में माहिर है और टीम इंडिया को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी।