Headlines
Loading...
T20 World Cup: शाकिब अल हसन ने वनडे के बाद टी20 विश्व कप में वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया...

T20 World Cup: शाकिब अल हसन ने वनडे के बाद टी20 विश्व कप में वो कर दिखाया जो और कोई नहीं कर पाया...

खेल रिपोर्ट:: एस के गुप्ता।नौवीं बार टी20 विश्व कप में शिरकत कर रहे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। शाकिब ने नीदरलैंड के खिलाफ मौजूदा विश्व कप के अहम मुकाबले में 46 गेंद में 64 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत बांग्लादेश टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।

टी20 वर्ल्ड कप में डबल धमाल करने वाले एकलौते खिलाड़ी

इस अर्धशतकीय पारी के दौरान शाकिब ने वनडे विश्व कप के बाद टी20 विश्व कप में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो उनसे अलावा और कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया। शाकिब वनडे और टी20 विश्व कप में 800 से ज्यादा रन और 40 से ज्यादा विकेट लेने वाले एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। शाकिब टी20 विश्व कप में इस मुकाम पर 39वां मैच खेलते हुए पहुंचे हैं। उनके नाम टी20 विश्व कप में 39 मैच की 39 पारियों में 817 रन हो गए हैं। ये रन उन्होंने 24.75 के औसत और 121.94 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान 47 विकेट 19.51 के औसत से अपने नाम किए हैं।

19 पारी के बाद जड़ा टी20 में पचासा

शाकिब अल हसन की टी20 में प्रदर्शन को लेकर आलोचना हो रही थी। लेकिन उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 38 गेंद में करियर का 13वां अर्धशतक जड़कर आलोचकों की जुबान बंद कर दी। शाकिब ने टी20 में 19 पारी के और टी20 विश्व कप में 17 पारी के बाद अर्धशतक जड़ा। शाकिब ने अपनी 64 रन की नाबाद पारी के दौरान 9 चौके जड़े।