Headlines
Loading...
वाराणसी :: गंगा में प्रति घंटे 10 सेंटीमीटर का हो रहा बढ़ाव, गंगा आरती प्लेटफार्म, रत्नेश्वर महादेव सहित कई मंदिर पानी में डूबे...

वाराणसी :: गंगा में प्रति घंटे 10 सेंटीमीटर का हो रहा बढ़ाव, गंगा आरती प्लेटफार्म, रत्नेश्वर महादेव सहित कई मंदिर पानी में डूबे...

वाराणसी, ब्यूरो। गंगा सहित सभी सहायक नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि आरंभ हो गई है। पूरे पूर्वांचल की सभी नदियों में जलप्रवाह बढ़ने से पूरे पूर्वांचल में बाढ़ की आशंका बलवती होने लगी है। वाराणसी में ही गंगा के जलस्तर में 36 घंटों से 10 सेमी प्रति घंटा के वेग से वृद्धि जारी है।

हाल यह कि शनिवार की सुबह आठ बजे से रविवार की शाम छह बजे तक 34 घंटों में ही गंगा का जलस्तर राजघाट पर 2.11 मीटर बढ़ गया था। इससे रविवार शाम तक घाटों की अनेक सीढ़ियां डूब गईं। मणिकर्णिका घाट पर रत्नेश्वर महादेव मंदिर, प्रयागघाट स्थित जुगल रुक्मिणी मंदिर, ललिता घाट पर बनी जेटी, दशाश्वमेध घाट पर बना गंगा आरती का प्लेटफार्म आदि डूब गए हैं।

बढ़ते पानी का प्रवाह और गति देख आशंकित मान मंदिर पर तीर्थ पुरोहित अपनी चौकियां हटाने लगे तो दशाश्वमेध पर लगी झंडियां भी समिति के स्वयंसेवक उतारते दिखे।

सिंचाई विभाग हुआ सतर्क

केंद्रीय जल आयोग के मध्य गंगा खंड कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार की सुबह राजघाट पर गंगा का जलस्तर 58.87 मीटर था जो 24 घंटे में रविवार सुबह आठ बजे तक 1.14 मीटर बढ़कर 60.1 मीटर पहुंच गया। सुबह आठ बजे के बाद वृद्ध दर में थोड़ी कमी आई और जलस्तर 10 सेमी के बजाय नौ सेमी प्रति घंटा की गति से बढ़ने लगा। इस गति से बढ़ता पानी शाम छह बजे तक 10 घंटे में 98 सेमी बढ़कर 60.98 मीटर तक पहुंच गया।

उधर, मीरजापुर, चंदौली, गाजीपुर व बलिया में गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बढ़ रहे पानी को देखकर सिंचाई विभाग सतर्क हो गया है।

गंगा के जलस्तर पर नजर, जल पुलिस व एनडीआरएफ अलर्ट

गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जल पुलिस व एनडीआरएफ सुरक्षित नौका संचालन को लेकर अलर्ट है। टीमें लगातार गंगा में गश्त कर रही हैं और नाविकों को सजग कर रही हैं। एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक के अनुसार जलस्तर में वृद्धि की गति बढ़ी तो नौका संचालन बंद कर दिया जाएगा। नावों पर क्षमता से अधिक सवारी न बैठें और लोग लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से पहनें। वाराणसी में गंगा में एक हजार से अधिक नावों का संचालन होता है।