कुछ इस हिसाब से खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टॉफ में बंटेगी 125 करोड़ रुपये की इनामी रकम, हर खिलाड़ी हुआ मालामाल, जाने डिटेल में...
बीते शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) जीतकर वीरवार को टीम इंडिया स्वदेश लौटी, तो मानो एक बार को वक्त ठहरकर रह गया। जिसने भी विक्ट्री-परेड के दौरान मरीन ड्राइव का नजारा देखा, वह अभिभूत हो गया। रोहित एंड कंपनी (Rohit Sharma) एंड कंपनी की तस्वीरें पूरी दूनिया में चर्चा का विषय बन गईं. और ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं और अगले कई दिन तक होती रहेंगी। वहीं, चर्चा का विषय बन गई बीसीसीआई (BCCI) द्वारा खिलाड़ियों को दी गई 125 करोड़ रुपये की इनामी रकम, वानखेड़े स्टेडियम में टीम को इसका चेक सौंपा गया। वहीं, फैंस के बीच चर्चा होती रही कि इस रकम का खिलाड़ियों के बीच किस अनुपात में बंटवारा होगा। किस-किसके हिस्से में कितनी रकम आएगी. चलिए आप जान लीजिए कि इस रकम का बंटवारा कैसे होगा।
इनके बीच बंटेंगे 125 करोड़ रुपये
एक रिपोर्ट के अनुसार 125 करोड़ रुपये की रकम 15 सदस्यीय भारतीय टीम, चार रिजर्व खिलाड़ियों और करीब 15 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ के बीच बांटी जाएगी। वहीं, सपोर्ट स्टॉफ में हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे, फील्डिंग कोच टी, दिलीप, तीन थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट, तीन फिजियो, एक ट्रेनर, मैनेजर, लॉजिस्टिक मैनेजर, वीडियो ऑडियो एनालिस्ट, सिक्योरिटी और इंटेग्रिटी ऑफिसर शामिल हैं।
टीम के हर खिलाड़ी के हिस्से आएगी इतनी रकम
रिपोर्ट के अनुसार टीम के 15 सदस्यीय टीम के हर खिलाड़ी को करीब 5 करोड़ रुपये इनामी राशि मिलने की उम्मीद है, तो वहीं सपोर्ट स्टॉफ (15 लोग) और चार रिजर्व खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। यह अनुपात बताने के लिए काफी है कि टीम की सफलता में मैदान और मैदान के बाहर के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है।