जौनपुर :: जिले में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दौड रहे है 13 हजार वाहन, अब कड़ाई से होगी जॉच,- एस के सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन...
जौनपुर, ब्यूरो। जिले में अब बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के चलना अब मुश्किल हो सकता है। एआरटीओ विभाग ने ऐसे वाहनों की जांच तेज कर दी है। तीन माह में बिना एचएसआरपी के सड़कों पर दौड़ रहे 77 वाहनों का चालान और 11 वाहनों को सीज किया है।
यातायात नियमों के पालन को लेकर सभी वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है। मगर जिले में 13 हजार 247 वाहन ऐसे है जो बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सड़कों पर दौड़ रहे है। ऐसे वाहनों की निगरानी तेज कर दी गई है। अप्रैल से लेकर जून तक 77 वाहनों को एआरटीओ विभाग ने चालान किया और 11 वाहनों को सीज किया है।
जनपद में छोटे बड़े कुल पांच लाख आठ हजार 961 वाहन पंजीकृत है। सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को लेकर लगभग पांच साल पहले केंद्र सरकार ने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना निर्धारित किया था।
जिला पुलिस और संभागीय परिवहन विभाग को भी लोगों को जागरूक करते हुए अभियान चलाने को निर्देशित किया था परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की प्रक्रिया ऑनलाइन होने के बाद से अब कागज नहीं बन रहे है। वर्ष 2019 के बाद आने वाले वाहनों में यह व्यवस्था है।
ऐसे लगवाएं नंबर प्लेट
परिवहन अधिकारियों ने बताया है कि वाहनों पर एचएसआरपी लगवाने के लिए विभाग के वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें वाहन स्वामी को पूरा नाम और पता भरना होगा। इसके बाद दो पहिया, चार पहिया या अन्य वाहन की श्रेणी को चुनना होगा। फिर वाहन कंपनी के डीलर को चुनें। चेसिस नंबर और पंजीयन नंबर फीड करे। आरसी और आइडी अपलोड करने पर ओटीपी मिलेगा। टाइम स्लॉट चुनें व ऑनलाइन भुगतान करे। इसके बाद नंबर प्लेट लगाने का समय मिलने का मैसेज प्राप्त होने पर उसी दिन निर्धारित स्थान पर जाकर नंबर प्लेट लगवाएं।
वर्जन
जिन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं है। ऐसे वाहन पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। जॉच अभियान की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
-एसके सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन