अहमदाबाद में भी निकाली जाएगी नाथों के नाथ भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा, PM मोदी ने भेजा प्रसाद...
अहमदाबाद ब्यूरो। गुजरात के अहमदाबाद स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा कल रविवार यानी अषाढ़ी द्वितीया के दिन निकाली जाएगी। रथयात्रा की पूर्व संध्या पर हमेशा की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगन्नाथ मंदिर में प्रसाद भेजा और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंदिर पहुंचकर भगवान की आरती की।
भगवान जगन्नाथ की 147वीं रथयात्रा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने हर साल की तरह इस साल भी प्रसाद भेजा। पीएम द्वारा भेजे गए अनार, जामुन, मूंग और चॉकलेट का प्रसाद भगवान को चढ़ाया गया। हर साल की तरह इस साल भी रथयात्रा की पूर्व संध्या पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल भगवान जगन्नाथ की आरती में मौजूद रहे।
मंगला आरती में शामिल होंगे गृहमंत्री
बता दें कि कल रविवार को यानी अषाढ़ी द्वितीया के दिन अहमदाबाद के जगन्नाथ मंदिर से 147वीं भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें सुबह 4 बजे गृहमंत्री अमित शाह मंगला आरती में मौजूद रहेंगे. सुबह 7 बजे सीएम भूपेंद्र पटेल सोने की झाड़ू से सफाई करके रथयात्रा का प्रस्थान करवाएंगे।
147वीं भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की पूर्व संध्या पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंदिर पहुंचकर हर साल की तरह इस साल भी भगवान की आरती की और रथयात्रा की पूर्व संध्या पर सभी नागरिकों को शुभकामनाए दीं।
'रथयात्रा सभी धर्मों के लिए समरसता का उत्सव'
उन्होंने कहा, 'परंपरागत रथयात्रा समाज के सभी धर्मों के लिए समरसता का उत्सव है. कल भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलदेव के साथ नगर में सभी को दर्शन देने निकलेंगे. रथयात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो उसके लिए आशीर्वाद मांगा है।'
सीएम पटेल ने कहा, 'गुजरात के लोग सुख, शांति और समृद्धि के साथ आगे बढ़े ऐसी प्रार्थना की है. किसानों के लिए बारीश अच्छी हो ऐसी प्रार्थना की है.' मुख्यमंत्री ने कहा, 'पीएम मोदी का विकसित भारत का संकल्प है, उसमें गुजरात का सहयोग हो उसके लिए भी आशीर्वाद मांगा है।'