Headlines
Loading...
रोहित-कोहली-जडेजा की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह भी हुए शामिल, टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास! कहा- नहीं खेलेंगे छोटा फॉर्मेट...

रोहित-कोहली-जडेजा की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह भी हुए शामिल, टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास! कहा- नहीं खेलेंगे छोटा फॉर्मेट...

Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा भारतीय फैंस को झटका दे चुके हैं। तीनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने की खबर से अभी भी लोग पूरी तरह से उबर नहीं सके हैं। 

इन खिलाड़ियों ने अब युवाओं के कंधों पर टी20 की जिम्मेदारी डाल दी है। इसी कड़ी में जसप्रीत बुमराह भी टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसा क्यों होगा, आइए आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह?

Jasprit Bumrah भी टी20 क्रिकेट को कहेंगे अलविदा?

* टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 है।

* यानी आसान शब्दों में कहें तो निकट भविष्य में कोई बड़ा टी20 टूर्नामेंट नहीं है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट में होगी, जो फरवरी में खेली जाएगी।

* ऐसे में भारत इस खिताब को भी जीतना चाहेगा। इसके साथ ही उसे विश्व टेस्ट चैंपियन भी अपने नाम करना होगा।

* ऐसे में मुख्य भारतीय तेज गेंदबाज होने के नाते जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अनौपचारिक रूप से टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

सिर्फ वनडे और टेस्ट पर दे सकते हैं ध्यान

* जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वनडे और टेस्ट खेलकर पर ध्यान देने के लिए संन्यास से जुड़ा फैसला कर सकते हैं. आगामी वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियन 2025 भी खेला जाना है।

* ऐसे में वह बड़े टूर्नामेंट के लिए तरोताजा रहें ऐसे में वो इस तरह के फैसले के बारे में सोच सकते हैं।

* यही वजह है कि वह अनौपचारिक रूप से टी20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

* ऐसा होता है तो उनकी जगह कोई नया युवा गेंदबाज उनकी जगह पर कब्जा कर सकता है।
Jasprit Bumrah का टी20 विश्व कप में मैच जिताऊ प्रदर्शन

* इस समय विश्व क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 विश्व कप में गेंद से मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है।

* पूरे टूर्नामेंट के दौरान बुमराह ने 8 मैचों में 8.27 की औसत से 15 विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट भी केवल 4.18 था।