Headlines
Loading...
चंदौली पीडीयू नगर के 200 से ज्यादा भक्तों द्वारा भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचेंगे, लाया जाएगा काली मंदिर, रात भर चलेंगे दर्शन पूजन कार्यक्रम

चंदौली पीडीयू नगर के 200 से ज्यादा भक्तों द्वारा भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचेंगे, लाया जाएगा काली मंदिर, रात भर चलेंगे दर्शन पूजन कार्यक्रम

चंदौली, पीडीडीयू नगर ब्यूरो। भक्तों के जलाभिषेक के कारण ज्येष्ठ पूर्णिमा को बीमार हुए भगवान जगन्नाथ स्वास्थ्य लाभ के बाद भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ सात जुलाई को सैर पर निकलेंगे। 200 से ज्यादा भक्त भगवान का रथ खीचैंगे। इसी के साथ तीन दिवसीय रथयात्रा मेले की शुरूआत होगी। 

आयोजक रथयात्रा की तैयारी में जुटे हुए हैं।ओड़िसा के जगन्नाथपुरी में आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलती है। उसी तर्ज पर कई दशकों से पीडीडीयू नगर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। सबसे बड़ा रथयात्रा मेला पीडीडीयू नगर में होती है। 

श्रीश्री रथयात्रा मेला समारोह आयोजन कमेटी के अनुसार सात जुलाई को शाम चार बजे राम मंदिर से भगवान जगन्नाथ का रथ निकलेगा। भक्त रथ को खींच कर जीटी रोड पर नए रेलवे गेट के पास लाएंगे, जहां शाम छह बजे से रात 12 बजे तक दर्शन-पूजन होगा। 

इस मौके पर प्रयागराज के कलाकार प्रीतपाल और छोटेलाल बनारसी का बिरहा मुकाबला होगा। आठ जुलाई को सुबह पांच बजे भक्त रथ को खींचकर दामोदरदास पोखरा ले जाएंगे। यहां भी लोग दर्शन-पूजन करेंगे। वहीं, शाम पांच बजे से दंगल होगा, जिसमें पहलवान दांव पेंच दिखाएंगे। 

शाम सात बजे रथ जीटी रोड स्थित काली मंदिर के समीप पहुंचेगा, जहां पूरी रात दर्शन-पूजन का सिलसिला चलेगा। नौ जुलाई को सुबह सात बजे भगवान के रथ को खींचकर भक्त राम मंदिर पहुंचाएंगे। इसके साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो जाएगा।