श्रावण-भादौ मास में निकलेंगी भगवान महाकाल की सात सवारियां, 22 जुलाई से होगी शुरुआत...
उज्जैन ब्यूरो, 20 जुलाई। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रावण-भादौ मास में भगवान महाकाल की सवारियां निकाली जाएंगी। इस वर्ष भगवान महाकालेश्वर की सात सवारियां निकलेंगी। श्रावण मास की प्रथम सवारी 22 जुलाई को निकाली जाएगी। भादौ-मास में भगवान महाकाल की अन्तिम एवं शाही सवारी दो सितम्बर को निकाली जाएगी। श्रावण मास में पांच सवारी एवं भादौ मास में दो सवारी निकलेगी।
यह जानकारी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली सवारियों के क्रम में प्रथम सवारी सोमवार 22 जुलाई, द्वितीय सवारी सोमवार 29 जुलाई, तृतीय सवारी सोमवार 5 अगस्त, चतुर्थ सवारी सोमवार 12 अगस्त, पंचम सवारी सोमवार 19 अगस्त को श्रावण मास में निकाली जायेगी। इसी तरह भादौ मास में षष्टम सवारी सोमवार 26 अगस्त तथा शाही सवारी सोमवार 2 सितम्बर को निकाली जाएगी।
श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर से निर्धारित समय सायंकाल 4 बजे भगवान महाकाल की सवारी निकलेगी। सवारी श्री महाकालेश्वर मन्दिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी से होते हुए रामघाट शिप्रा तट पहुंचेगी। यहां सवारी की पूजा-अर्चना के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती समाज मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई श्री महाकालेश्वर मन्दिर में वापस आयेगी। शाही सवारी 2 सितम्बर को उपरोक्त मार्ग के अलावा टंकी चौराहा से मिर्जा नईमबेग, तेलीवाड़ा चौराहा, कण्ठाल, सतीगेट, सराफा, छत्री चौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी।
भगवान महाकाल की सवारी के आयोजन के लिए महाकालेश्वर प्रबंध समिति और प्रशासन द्वारा समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की सवारी के सुगमतापूर्वक दर्शन के लिए सवारी के आगे और पीछे दो चलित रथ चलेंगे। जिसमें रथ में लगी एलईडी के माध्यम से सवारी का लाइव प्रसारण किया जाएगा। सवारी में भजन मंडलियों के साथ जनजातीय कलाकारों का दल भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति देगा। बाबा महाकाल की सवारी के सुव्यवस्थित संचालन और श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा मजबूत टू लेयर बैरिकेडिंग की जा रही है।
सवारी मार्ग में स्थापित विद्युत पोल्स से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उन पोल्स को फायबर शीट से चारों ओर से कवर किया गया है। सम्पूर्ण सवारी मार्ग में श्रद्धालुओं को त्वरित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र के आसपास चयनित स्थानों पर एम्बुलेंस खड़ी रहेगी। महाकालेश्वर मंदिर स्थित 10 बिस्तरों वाले अस्पताल का भी सुचारू संचालन किया जाएगा। आगन्तुक श्रद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण सवारी मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गए हैं। गोपाल मंदिर पर अस्थाई रूप से कंट्रोल रुम से पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी से सतत निगरानी की जाएगी।
शनिवार को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा , महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा और महाकालेश्वर मंदिर प्रशासक मृणाल मीना ने अधिकारियों के साथ सवारी मार्ग का भ्रमण किया। सभी ने महाकाल मंदिर से महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी से होते हुए रामघाट के बाद रामानुजकोट, कार्तिक चौक, खाती समाज मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होते हुए महाकालेश्वर मंदिर तक व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर अनुकूल जैन, एसडीएम एलएन गर्ग, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्रावण-भादौ मास में भस्म आरती के समय में परिवर्तन रहेगा
श्रावण-भादौ मास में प्रतिदिन भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती 22 जुलाई से 2 सितम्बर तक प्रात:कालीन पट खुलने का समय प्रात: तीन बजे होगा। प्रत्येक सोमवार को भस्म आरती का समय प्रात: 2.30 बजे होगा। भस्म आरती प्रतिदिन प्रात: 3 से 5 बजे तक और प्रत्येक सोमवार को 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। इसी तरह 3 सितम्बर से पट खुलने का समय पूर्ववत होगा। श्रावण-भादौ मास में भस्म आरती में श्रद्धालुओं की संख्या कम की जाकर कार्तिकेय मण्डपम की अन्तिम तीन पंक्तियों से श्रद्धालुओं के लिये चलित भस्म आरती दर्शन की व्यवस्था रहेगी।
नगर निगम अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय स्कूलों में 22 जुलाई को रहेगा अवकाश
भगवान महाकालेश्वर की श्रावण सोमवार की प्रथम सवारी के मद्देनजर उज्जैन नगर निगम क्षेत्र के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 22 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में दिनांक 20 जुलाई एवं 21 जुलाई को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाए। 21 जुलाई रविवार का अवकाश नहीं होगा।