Headlines
Loading...
भदोही जिले की सुरियावां कोतवाली पुलिस द्वारा अपने ही मुख्य आरक्षी को किया गया गिरफ्तार, एसओजी बन डराकर वसूले थे 2.50 लाख ₹...

भदोही जिले की सुरियावां कोतवाली पुलिस द्वारा अपने ही मुख्य आरक्षी को किया गया गिरफ्तार, एसओजी बन डराकर वसूले थे 2.50 लाख ₹...

भदोही, ब्यूरो। भदोही जिले की सुरियावां कोतवाली पुलिस ने अपने ही थाने के मुख्य आरक्षी को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरक्षी ने स्वयं को एसओजी सिपाही बताकर मैनपुरी निवासी एक व्यक्ति को अवैध ढंग से हिरासत में ले लिया और उसकी पत्नी से कार्रवाई का भय दिखाकर 2.30 लाख रुपये की वसूली कर ली। 

मामले की जानकारी होते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मैनपुरी जनपद के गोरवली थाना क्षेत्र के नगरा उसल गांव निवासिनी सीमा देवी ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि भदोही जनपद के सुरियावां कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी सुरेंद्र प्रताप ने खुद को एसओजी का सिपाही बताया और उनके पति गिरीश कुमार को वाराणसी रेलवे स्टेशन से अवैध तरीके से गिरफ्तार कर लिया। 

आरोप लगाया कि मुख्य आरक्षी ने उन्हें डरा-धमकाकर उनके पति को गंभीर अपराधिक मामले की फंसाने की धमकी देते हुए ढाई लाख रुपये की डिमांड की। भय के कारण उन्होंने गूगल पे के माध्यम से आरक्षी के बताए खाते में 2.30 लाख भेज दिए। 

शिकायत के बाद प्रकरण पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायान के पास पहुंचा। मामला गंभीर होने की दशा में उन्होंने तत्काल सीओ भदोही अजय चौहान को जांच अधिकारी नामित किया। 

सीओ ने जांच में पाया कि मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र ने सुरियावां के महजूदा बाजार निवासी गोविंद के खाते में 2.30 लाख रुपये सीमा के द्वारा ट्रांसफार्मर कराए हैं। 

सीओ की जांच में प्रकरण सही पाया गया। जिस पर एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने तत्काल मुख्य आरक्षी को निलंबित करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। वहीं दूसरी तरफ जिस व्यक्ति के खाते में मुख्य आरक्षी ने धोखे से पैसे डलवाये थे। उसने भी प्रकरण सामने आने पर आरक्षी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। मुख्य आरक्षी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

सीओ अजय चौहान ने बताया कि आईजीआरएस की शिकायत के बाद प्रकरण संज्ञान में आया है। वहीं एएसपी डॉ. तेजबीर सिंह ने बताया कि मुख्य आरक्षी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके निलंबित करने के साथ शासकीय कार्रवाई की जा रही है।