श्रावण मास में रविवार 28 जुलाई को विशेश्वरगंज स्थित भगेलू धर्मशाला वाराणसी में हरियाली श्रृंगार, भजन संध्या का आयोजन किया गया...
वाराणसी, ब्यूरो। श्रावण मास में दिनांक 28 जुलाई 24 रविवार को केसरवानी वैश्य अतिथि भवन विशेश्वरगंज वाराणसी में स्थापित ठाकुर श्री श्री नाथ जी श्री द्वारका नाथ जी श्री डाकौर जी का हरियाली श्रृंगार डॉ एम के गुप्ता राष्ट्रीय संरक्षक के सौजन्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र केसरवानी राष्ट्रीय महामंत्री, श्री अवधेश गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष वेलफेयर ट्रस्ट, गुलाब चन्द केसरी अध्यक्ष, राजेश केसरी महामंत्री, प्रदीप केसरी कोषाध्यक्ष, विनोद केसरी, संतोष केसरी, प्रेम चंद केसरी युगल ट्रस्टी, डॉ माधवी गुप्ता, श्रीमती सत्यभामा गुप्ता सहित काफी संख्या में धर्मानुरागी स्वजनों ने भजन संध्या में भाग लिया तथा प्रसाद ग्रहण किया।
आगामी हरियाली श्रृंगार व भजन संध्या श्री अवधेश गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से दिनांक 4 अगस्त 24 रविवार को सायं 6 बजे से आयोजित किया जाएगा। यह सूचना केसरवानी वैश्य समाज के राष्ट्रीय महामंत्री डा. वीरेन्द्र केसरवानी ने दी है।