Headlines
Loading...
रामनगर किले के पास आज दोपहर पोस्टआफिस में रुपये जमा करने गए बुजुर्ग का झोला काटकर ढाई लाख ₹ की उचक्कागिरी, 3 औरतें पकड़ाई...

रामनगर किले के पास आज दोपहर पोस्टआफिस में रुपये जमा करने गए बुजुर्ग का झोला काटकर ढाई लाख ₹ की उचक्कागिरी, 3 औरतें पकड़ाई...

वाराणसी, ब्यूरो। रामनगर में उचक्कागीरी करने वाली महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। रामनगर किले के पास आज शनिवार दोपहर पोस्ट आफिस में रुपये जमा करने गए बुजुर्ग का झोला काटकर ढाई लाख रुपये लेकर महिलाएं भागने लगीं। शोर मचाने पर दुकानदारों ने तीन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जबकि उनकी कुछ सहयोगी ऑटो में बैठकर भाग निकलीं। उनकी तलाश की जा रही है।

मछरहट्टा के रहनेवाले 68 वर्षीय प्रमोद कुमार पांडेय शनिवार को तीन लाख रुपये जमा करने के लिए पोस्टआफिस गए थे। रुपये एक झोले में रखे थे। प्रमोद के मुताबिक वह काउंटर पर खड़े होकर फार्म भर रहे थे। तभी एक महिला झोला काटकर पांच-पांच सौ के नोटों की पांच गड्डियां लेकर भागने लगी। प्रमोद कुमार ने पीछा कर बैंक के बाहर उसे रोक लिया। उसके साथ चार-पांच महिलाएं और मौजूद थीं, सभी भागने लगीं। शोर शराबा होते देख दूर खड़ी उनकी कुछ सहयोगी ऑटो में सवार होकर भाग निकलीं। 

भाजपा नेता झुनझुन पांडेय समेत अन्य दुकानदारों ने तीन महिलाओं को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची महिला सिपाहियों ने तलाशी ली तो एक महिला के पास से 2.5 लाख रुपये जस के तस बरामद हुए। पकड़ी गईं महिलाएं मध्यप्रदेश के झांसी के कड़िया (रामगढ़) निवासी भोर सिंह की पत्नी रामकली, प्रह्लाद सिंह की पत्नी राधिका सिसौदिया, राहुल की पत्नी कोमल है। तीनों खुद को एक ही परिवार की बता रही हैं।

गिरफ्तार महिलाओं से एसीपी कोतवाली अमित श्रीवास्तव, रामनगर इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा ने पूछताछ की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये ऑटो की पहचान कर अन्य को पकड़ने में लगी है। समाचार लिखे जाने तक अन्य भागी हुई महिलाओं में से किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई थी, और न हीं आटो चालक की पहचान हो पाया था।